Mon. Dec 23rd, 2024

लखनऊ : दहेज में चार लाख न मिलने पर गर्भवती की गला दबाकर हत्या

राजधानी लखनऊ में सआदतगंज में दहेज में चार लाख रुपये न मिलने से गुस्साए ससुराल वालों ने गर्भवती शमा आफरीन (22)की गला दबाकर हत्या कर दी गई। पति ने मायके में तबीयत खराब होने की सूचना दी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने के बाद पिता ने तहरीर दी है। इस मामले में पुलिस ने पति और ससुर को हिरासत में लिया है।

वजीरबाग में खजूर वाली मस्जिद के पास रहने वाले शाहनवाज हुसैन ने अपनी गर्भवती पत्नी शमा आफरीन की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद ससुराल वाले उसे लेकर एक निजी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रुस्तम नगर निवासी पिता हफीज ने शक होने पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद हत्या की पुष्टि हुई। इंस्पेक्टर सआदतगंज का कहना है कि हफीज की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मुख्य ख़बरें