Tue. Apr 29th, 2025

कौशांबी में मिट्टी का टीला ढहने से दर्दनाक हादसा, पांच की मौत, चार घायल; मुख्यमंत्री ने जताया शोक

👉 मिट्टी का टीला ढहने से बड़ा हादसा, पांच की मौत, चार घायल,तीन महिलाओं और दो किशोरियों की मौके पर मौत।
👉 तालाब से मिट्टी खुदाई के दौरान हुआ दर्दनाक हादसा,घटना के बाद गांव में पसरा मातम, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल।
👉 सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिया संज्ञान, पांच लाख मुआवजा देने की घोषणा,जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने घायलों से मिलकर दी हर संभव मदद का भरोसा।

मृतकों में अनुसूचित जाति के पासी समाज के लोगो की हुई है मौत, ग्रामीणों5में शोक की लहर ….एक ही परिवार से 2 की मौत

कौशांबी। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। कोखराज थाना क्षेत्र के टीकरडीह गांव में मिट्टी का टीला ढहने से तीन महिलाओं और दो किशोरियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 7:30 बजे गांव की कुछ महिलाएं व किशोरियां घर की पुताई के लिए तालाब से मिट्टी खोद रही थीं। इसी दौरान गहरा गड्ढा बनने के कारण मिट्टी का बड़ा टीला अचानक ढह गया, जिसमें सभी लोग दब गए। बच्चों के शोर मचाने पर ग्रामीण दौड़े और तत्काल रेस्क्यू अभियान शुरू किया। सूचना पर पहुंची पुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस टीम ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने संगीता (35), ममता (32), कछरही (35), उमा उर्फ सुमन (14) और खुशी (16) को मृत घोषित कर दिया। वहीं, सपना (15), सुग्गन (30), मैना देवी (23) और एक अन्य घायल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात कर हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया। उन्होंने बताया कि हादसे की जांच के लिए पांच टीमें गठित की गई हैं। मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा और घायलों के इलाज का खर्च सरकार वहन करेगी। मृतकों को कृषक दुर्घटना बीमा योजना के तहत भी सहायता दी जाएगी। जिला अधिकारी ने घटनास्थल पर भी पहुंचे और परिजनों से मुलाकात किया है ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लेते हुए गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल राहत व बचाव कार्य तेज करने और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

हादसे के बाद गांव में मातम का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें