युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
अलीगढ़ 7 दिसंबर । थाना गंगीरी क्षेत्र के नारायणपुर के बाग में युवक ने पेड़ पर लटककर आत्म हत्या कर ली। घटना से मृतक के घर में कोहराम मच गया रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गए ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजने के साथ जांच शुरू कर दी है।
थाना क्षेत्र के गांव शादीपुर निवासी 22 वर्षीय रवि उर्फ छोटू पुत्र सुरेन्द्र कुमार अपनी ओर मां भाई के साथअलीगढ़ महानगर में रहता है। सोमवार की प्रातः सात बजे वह गांव आया था। घर पर चाय पीने के बाद वह घर से बाल कटिंग कराने की कहकर निकला था। इसके बाद उसने गांव नरायनपुर के निकट एक आम के बाग में पहुंच गया। जहां पर उसने शराब का सेवन किया ओर बाग में प्लास्टिक की रस्सी से फंदा बनाकर आम के पेड़ पर लटककर आत्महत्या कर ली। दोपहर दो बजे करीब ग्रामीणों ने पेड़ पर लटक रहे युवक के शव को देखा। बाग में शव लटकने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई ।मृतक की पहचान रवि निवासी शादीपुर के रूप में हुई। रवि की मौत की जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया।रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गए।सूचना पर प्रभारी निरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार मय पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुंच गए और फोरेंसिक टीम को सूचना देकर मौके पर बुलाया। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं परिजन युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने के बारे में कुछ नहीं बता पा रहे हैं।