Fri. Apr 4th, 2025

प्रयागराज: ईडी ने बिल्डर संजीव अग्रवाल से की पूछताछ, अतीक अहमद से जुड़ाव की जांच जारी

👉 प्रयागराज, ईडी ने बिल्डर संजीव अग्रवाल से की पूछताछ ,अतीक अहमद से जुड़े वित्तीय लेनदेन की जांच तेज

👉 छापेमारी में बरामद हुई बड़ी मात्रा में नकदी और दस्तावेज ,
मनी लॉन्ड्रिंग केस में अन्य सहयोगियों पर भी कार्रवाई जारी

प्रयागराज। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रयागराज में प्रमुख बिल्डर संजीव अग्रवाल से मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में लंबी पूछताछ की है। संजीव अग्रवाल को माफिया अतीक अहमद का करीबी माना जाता है, जिसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

सूत्रों के अनुसार, ईडी की टीम ने संजीव अग्रवाल के ठिकानों पर छापेमारी भी की, जहां से बड़ी मात्रा में नकदी और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं। जांच एजेंसी यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि क्या संजीव अग्रवाल ने अवैध संपत्तियों और वित्तीय लेनदेन में कोई भूमिका निभाई है।

इससे पहले, ईडी ने अतीक अहमद के अन्य सहयोगियों, जिनमें फाइनेंसर खालिद जफर, वकील खान शौलत हनीफ और अकाउंटेंट सीताराम शुक्ला शामिल हैं, के ठिकानों पर भी कार्रवाई की थी। इस जांच से प्रयागराज के व्यावसायिक और राजनीतिक हलकों में हलचल मची हुई है। ईडी इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए संजीव अग्रवाल से और पूछताछ कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें