कौशाम्बी में पागल युवक ने कुल्हाड़ी से की बुजुर्ग की नृशंस हत्या
कौशाम्बी जिले के कोतवाली मंझनपुर क्षेत्र के नौगीरा गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने बिना किसी विवाद के एक बुजुर्ग किसान पर कुल्हाड़ी से हमला कर उनकी निर्मम हत्या कर दी। मृतक बुजुर्ग अपने नाती के लिए दवा लेने गए थे, लेकिन रास्ते में पागल युवक ने अचानक उन पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। हमले में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई।
इस नृशंस हत्या के बाद गांव में दहशत और शोक का माहौल है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी युवक की तलाश जारी है और पुलिस उसकी मानसिक स्थिति की भी जांच कर रही है। घटना के बाद से गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है ।