नवजात बच्ची के शव को चूहों का बनाया निवाला, जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश
अलीगढ़ 25 नवम्बर। अतरौली कस्बा के निजी अस्पताल में नवजात बच्ची के चेहरे को कीड़े या चूहों कुतर देने के मामले में जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने एसडीएम अतरौली और सीएमओ को जांच कर 24 घंटे में रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं ।इस पर अतरौली के 100 शैय्या अस्पताल के अधीक्षक ने उक्त अस्पताल पर पहुच कर जांच शुरू कर दी है।
गांव पिलखुनी निवासी राजेश कुमार पुत्र सुखपाल सिंह का आरोप है कि उनकी पत्नी सपना देवी को प्रसव के लिए रविवार की शाम अतरौली के रामघाट रोड स्थित कीर्ति अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां देर रात करीब 11 बजे सामान्य डिलीवरी के बाद महिला ने बच्ची को जन्म दिया। जच्चा बच्चा दोनों ही सुरक्षित थे। चिकित्सकों ने कुछ देर बाद बच्ची को मशीन में रखने की बात कही। कुछ देर बाद डॉक्टरों ने परिजनों को सूचना दी कि बच्ची की मौत हो गई। इससे परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। कारण पूछा तो चिकित्सकीय स्टाफ ने कोई संतोष जनक जबाव नहीं दिया। मृत बच्ची का शव जब परिजनों ने देखा तो उनके होश उड़ गए। चेहरा जगह जगह इस तरह कटा हुआ था जैसे किसी चूहे अथवा ज़हरीले कीड़े आदि ने काट लिया हो। क्षत विक्षिप्त चेहरा देख जब परिजनों ने कहासुनी की तो स्टाफ अभद्रता करने लगा। सपना के भाई हेमंत ने गंभीर आरोप लगाते बताया बकाया रुपया जमा करने के बाद ही नवजात बच्ची का शव दिया और महिला की छुट्टी की। पीड़ित पक्ष इस बात को लेकर एसडीएम के समक्ष पहुंचा और शिकायत की। जिस पर एसडीएम ने कोतवाली पुलिस को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वही अतरौली सी एच सी केे अधीक्षक डॉ राम बिहारी ने जांच शुरूूू कर दी है।
वही घटना जब जिला अधिकारी के संज्ञान में आई जिला अधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएमओ और अतरौली एसडीएम को घटना की 24 घंटे में जांच कर आख्या देने के आदेश दिए हैं। साथ ही जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।