Fri. Apr 11th, 2025

कौशाम्बी के ब्लॉकों में दी गई 8 आधार मशीनों का नहीं हैअता-पता, जनता आधार कार्ड संशोधन में परेशान , आखिर कहा गायब हो गई मशीनें, जिम्मेदारों ने हजम कर लिए मशीन,जांच का विषय

👉 ब्लॉकों में दी गई 8 आधार मशीनों का कोई अता-पता नहीं ,सरकारी सिस्टम फेल, प्राइवेट सेंटरों पर मनमानी वसूली

👉 जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश, जल्द होगा समाधान…

कौशाम्बी । जिले में दो वर्ष पूर्व 8 ब्लॉकों में आधार कार्ड निर्माण के लिए 8 मशीनें खरीदी गई थीं, लेकिन वर्तमान में एक भी मशीन क्रियाशील नहीं है। यह स्थिति प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़ा करती है—क्या ये मशीनें अनुपयोगी हो गईं, किसी की लापरवाही के कारण नष्ट हो गईं, या फिर निजी स्वार्थ के चलते किसी अन्य को सौंप दी गईं?

मशीनों के निष्क्रिय होने से नागरिकों को बैंक, डाकघर और सहज केंद्रों पर लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ रहा है। विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति अधिक विकट है, जहां बच्चों को आधार कार्ड बनवाने के लिए विद्यालय छोड़कर तड़के सुबह 5 बजे से लाइन में लगना पड़ता है। निर्धारित समय समाप्त होने से पहले ही बैंक और डाकघर कर्मी कार्य बंद कर देते हैं, जिससे लोगों को बार-बार लौटना पड़ता है।

इसके अतिरिक्त, निजी दुकानों और सहज केंद्रों पर आधार संशोधन के लिए 200 से 300 रुपये तक की अवैध वसूली की जा रही है। इस स्थिति के कारण नागरिकों को न केवल आर्थिक नुकसान हो रहा है, बल्कि सरकारी संस्थानों की विश्वसनीयता भी प्रभावित हो रही है।

इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने जांच के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही आधार कार्ड निर्माण प्रक्रिया को सुचारु रूप से संचालित किया जाएगा और गायब मशीनों की स्थिति स्पष्ट की जाएगी, जिससे नागरिकों को अनावश्यक असुविधा से राहत मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें