महाकुंभ 2025: कौशाम्बी में सुगम यातायात और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, डीएम मधुसूदन हुल्गी, एसपी बृजेश श्रीवास्तव और एएसपी राजेश सिंह ले रहे जायजा,ड्रोन कैमरों से निगरानी, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सीधी नजर

👉 थाना कोखराज क्षेत्र के डायवर्जन प्वाइंट, टोल प्लाजा और सकाड़ा तिराहे पर तैनात पुलिस बल।
👉 श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त, पुलिस कर्मियों को सख्त निर्देश – किसी को कोई असुविधा न हो।
👉 वरिष्ठ अधिकारी लगातार कर रहे मॉनिटरिंग और निरीक्षण। अब तक श्रद्धालुओं के आवागमन में कोई बाधा नहीं, सुरक्षा के कड़े इंतजाम।
👉 महाकुंभ 2025: कौशाम्बी में सुगम यातायात और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था । ड्रोन कैमरे से यातायात व्यवस्था का हो रही निगरानी ।
कौशाम्बी। महाकुंभ-2025 के अवसर पर श्रद्धालुओं के सुगम और सुरक्षित आवागमन को सुनिश्चित करने के लिए कौशाम्बी पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापक इंतजाम किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में जिलाधिकारी मधुशूदन हुल्गी एवं अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह द्वारा लगातार विभिन्न महत्वपूर्ण स्थलों का निरीक्षण किया जा रहा है। थाना कोखराज क्षेत्र के डायवर्जन प्वाइंट, टोल प्लाजा एवं सकाड़ा तिराहे पर पुलिस बल तैनात कर यातायात को सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है।
ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। पुलिस बल नियमित रूप से मार्गों की निगरानी कर रहा है, जिससे जाम और अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न हो।
ड्रोन कैमरे से हो रही निगरानी और लगातार मॉनिटरिंग..
यातायात व्यवस्था की प्रभावी निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों का उपयोग किया जा रहा है, जिससे प्रमुख मार्गों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सीधी नजर रखी जा सके। वरिष्ठ अधिकारी लगातार मौके पर उपस्थित रहकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रहे हैं।
अब तक की रिपोर्ट के अनुसार, कौशाम्बी जनपद में महाकुंभ को लेकर श्रद्धालुओं के आवागमन में किसी प्रकार की बाधा नहीं आई है। पुलिस प्रशासन पूरी तत्परता के साथ सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाए हुए है, ताकि श्रद्धालु निर्बाध रूप से महाकुंभ के पुण्य अवसर का लाभ उठा सकें।
रिपोर्ट: अमरनाथ झा पत्रकार, 8328977396