निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक में नाराज दिखे डीएम,जिलाधिकारी ने लापरवाही पर दिए कड़े निर्देश, सेतु निगम द्वारा पुल निर्माण पर रिपोर्ट दर्ज करने का निर्देश
👉 सुजातपुर, अथसराय और चित्रकूट मार्ग के पुल निर्माण में देरी पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश।
कौशाम्बी । जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी की अध्यक्षता में जनपद में एक करोड़ से अधिक लागत वाली परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए।
अनुपस्थित अधिकारियों पर हुई सख्त कार्रवाई
बैठक में अधिशासी अभियंता, जल निगम (शहरी) के अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने आरोप पत्र जारी करने के निर्देश दिए। वहीं, उत्तर प्रदेश पुलिस आवास निगम लिमिटेड के अधिशासी अभियंता का वेतन रोकने के आदेश दिए गए।
महत्वपूर्ण निर्माण कार्यों की समीक्षा
- पुलिस लाइन में निर्माण कार्य:
- महिला हॉस्टल बैरक (100 क्षमता), पुलिस कर्मचारियों के लिए 12 आवास एवं ट्रांजिट हॉस्टल की धीमी प्रगति पर नाराजगी।
- हर घर नल योजना:
- ग्राम शहजादपुर और कमासिन में कार्य धीमा, 200 ग्राम पंचायतों की प्रगति रिपोर्ट एक सप्ताह में मांगी गई।
- गो-संरक्षण केंद्र (ग्राम केसारी):
- धीमी प्रगति पर निर्माण एजेंसी को तेजी लाने के निर्देश।
- यमुना नदी पर पुल निर्माण:
- सुजातपुर, अथसराय और चित्रकूट मार्ग के पुल निर्माण में देरी पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश।
- स्वास्थ्य और शिक्षा परियोजनाएं:
- 50 बेड क्रिटिकल केयर यूनिट (मंझनपुर), संदीपन घाट पर थाना भवन, कम्युनिटी हॉल (चरवा), नगर पालिका कार्यालय (भरवारी) आदि निर्माण कार्यों में देरी पर संबंधित एजेंसियों को फटकार।
- जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय (भरसवा, करारी) के ट्रांजिट हॉस्टल के कार्यों को जल्द पूरा करने के आदेश।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजीत प्रताप सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।