कौशांबी में सरकारी स्कूलों में चोरी की बढ़ीं घटनाएं , सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल ,

👉 बालकमऊ के उच्च प्राथमिक विद्यालय में चोरी, स्मार्ट क्लास और रसोईघर से सामान गायब ,भडेसर गांव के स्कूल में 10वीं बार चोरी, पुलिस की नाकामी उजागर
👉 राशन, टैबलेट, बर्तन तक ले गए चोर, स्कूल प्रशासन को भारी नुकसान, पुलिस की निष्क्रियता से बढ़ रही चोरियों की घटनाएं
👉 सुरक्षा पर सवाल,विद्यालयों में सुरक्षा बढ़ाने की मांग, निगरानी कैमरे और गार्ड की जरूरत
कौशाम्बी । जिले के कोखराज थाना क्षेत्र स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय बालकमऊ में बीती रात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर बड़ी चोरी को अंजाम दिया। सुबह प्रधानाध्यापक राम खेलावन जब स्कूल पहुंचे, तो उन्होंने ऑफिस, स्मार्ट क्लास और रसोईघर के ताले टूटे हुए पाए। जांच करने पर सामने आया कि चोर टीवी, कैमरा, बैटरी, वाईफाई वायर, दो बोरी चावल, दो बोरी गेहूं, पांच किलो दाल, स्टील टंकी, कूकर, भगोना, तवा, बाल्टी, प्लेट और अन्य बर्तन उठा ले गए।
इतना ही नहीं, चोरों ने ऑफिस में रखे रजिस्टर और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों को भी इधर-उधर फेंक दिया, जिससे स्कूल प्रशासन को काफी नुकसान हुआ। घटना की सूचना मिलने के बाद प्रधानाध्यापक ने कोखराज पुलिस और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को लिखित शिकायत दी। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी की पहचान नहीं हो सकी है।
2. भडेसर गांव के स्कूल में भी चोरी, 10वीं बार वारदात, पुलिस की नाकामी पर सवाल…
बालकमऊ की तरह ही, मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के भडेसर गांव के सरकारी प्राइमरी स्कूल में भी एक सप्ताह पहले चोरी की घटना घटी। चोरों ने राशन, टैबलेट और स्कूल के सभी बर्तन चुरा लिए। चौंकाने वाली बात यह है कि यह स्कूल पहले भी 9 बार चोरी का शिकार हो चुका है, लेकिन पुलिस आज तक किसी भी आरोपी को पकड़ने में नाकाम रही है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, लगातार हो रही चोरियों के चलते इस स्कूल के एक हेडमास्टर को कई महीने तक निलंबित रहना पड़ा। हालांकि, प्रशासन की लापरवाही के कारण अब भी यहां सुरक्षा के कोई ठोस इंतजाम नहीं किए गए। ग्रामीणों और स्कूल प्रशासन में इस बात को लेकर गहरी नाराजगी है कि चोरी की घटनाओं की शिकायतें बार-बार दर्ज कराई जा रही हैं, लेकिन पुलिस की निष्क्रियता के चलते कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही।
3. प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग
लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से सरकारी विद्यालयों में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। स्कूल प्रशासन और स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द दोषियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही, यह भी अपील की जा रही है कि विद्यालय परिसरों में सुरक्षा के लिए निगरानी कैमरे और गार्ड की व्यवस्था की जाए, ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।
रिपोर्ट – अमरनाथ झा पत्रकार : 9415254415। ,8318977396