शराबियों ने पुलिस पर किया हमला ,भाजपा के तीन विधायक थाने से आरोपियो को ले गएअपने साथ, एसएसपी ने इंस्पेक्टर को किया लाइन हाजिर
अलीगढ़ 24 नबम्बर।थाना गांधीपार्क इलाके में मुखिया की धर्मशाला में सोमवार देर रात झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस पर शराबियों ने हमल कर दिया।एक सिपाही की वर्दी फाड़ दी। चौकी इंचार्ज से हाथापाई की गई। पुलिस दो आरोपी युवकों को थाने ले आयी।भाजपा के शहर, कोल व छर्रा विधायक आरोपी के पक्ष में थाने पहुंच गए और आरोपियो को ले अपने साथ ले गए। घटना के संबंध में एसएसपी ने इस वक्त गांधी पार्क को लाइन हाजिर कर दिया
सोमवार रात्रि नौरंगाबाद मैं स्थित मुखिया की धर्मशाला में शादी की सालगिरह की पार्टी चल रही थी। पार्टी में शहर कोतवाली क्षेत्र के मानिक चौक निवासी मनीष भगत भी आया हुआ था । पुलिस के अनुसार शराब के नशे में मनीष भगत का किसी बात को लेकर पार्टी में शरीक वीरेंद्र के साथ विवाद हो गया। सूचना पर पुलिस की लेपर्ड मौके पर पहुंच गई। मनीष ने अपने दोस्त के साथ मिलकर सिपाहियों से अभद्रता करते हुए मारपीट कर दी और एक सिपाही की वर्दी फार दी। घटना की जानकारी होने पर नोरंगाबाद चौकी इंचार्ज संजीव मौर्या मौके पर पहुंचे। तो उनके साथ भी हाथापाई कर दी। बाद में अतिरिक्त पुलिस फोर्स आने पर दोनों को पुलिस थाने ले आयी। घटना की जानकारी होने पर भाजपा के शहर ,कोल ,छर्रा विधायक थाने पहुंच गए ।पुलिस व वीरेंद्र की तहरीर लेकर युवकों को साथ ले गए।