कौशाम्बी के इब्राहिमपुर गांव में गौशाला की दुर्दशा, पशुओं को नोच नोच कर खा रहे हैं कुत्ते, कई दिनों तक पड़े रहते हैं मृत पशु, विभागीय अधिकारी मौन

👉 गौ संरक्षण केंद्र की दुर्दशा ,गड्ढे में फंसा गोवंश, प्रशासन की लापरवाही ,लावारिस छोड़ा गया गोवंश, बना शिकार।
👉 प्रशासन और पशु चिकित्सा विभाग की लापरवाही,योगी सरकार के आदेशों की अवहेलना,ग्रामीणों की कार्रवाई की मांग
👉 पशुपालन विभाग आंख मूंदकर बैठा ,पशु चिकित्सा प्रभारी नहीं करते पशुओं का मेडिकल , लीपा पोती में जुट रहते हैं विभागीय अधिकारी …
कौशाम्बी । विकासखंड मंझनपुर के ग्राम पंचायत इब्राहिमपुर में गौ संरक्षण केंद्र की बदहाल स्थिति प्रशासनिक उदासीनता को दर्शा रही है। ग्रामीणों के अनुसार, गौशाला में रखे गए गोवंशों की देखभाल सही ढंग से नहीं की जा रही है, जिससे उनकी स्थिति दयनीय होती जा रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि हाल ही में एक गोवंश कई दिनों तक गड्ढे में फंसा रहा, लेकिन केंद्र के केयरटेकर और ग्राम प्रधान ने कोई संज्ञान नहीं लिया है । ग्रामीणों की शिकायत के बावजूद प्रशासन ने देर से कार्रवाई की, जिसके चलते तीन दिन बाद उस गोवंश को गड्ढे से निकाला गया। लेकिन उचित देखभाल के अभाव में उसे वहीं लावारिस छोड़ दिया गया, जिससे जंगली जानवर और कुत्ते उसे नोचते रहे।
प्रशासन और पशु चिकित्सा विभाग पर उठे सवाल
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गौशाला की यह बदहाली न केवल ग्राम प्रधान और केयरटेकर की लापरवाही को दर्शाती है, बल्कि पशु चिकित्सा विभाग और प्रशासन की निष्क्रियता को भी उजागर करती है। योगी सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, असहाय गोवंशों की सुरक्षा और देखभाल सुनिश्चित की जानी चाहिए, लेकिन इब्राहिमपुर गौ संरक्षण केंद्र में इस आदेश की खुली अवहेलना हो रही है । स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि प्रशासन ने जल्द से जल्द आवश्यक कदम नहीं उठाए, तो वे इस मुद्दे को लेकर उच्च अधिकारियों से शिकायत करेंगे।
सरकार के आदेशों की हो रही अवहेलना
प्रदेश सरकार ने गौ संरक्षण केंद्रों की नियमित मॉनिटरिंग और उचित देखभाल के आदेश दिए हैं, लेकिन स्थानीय प्रशासन द्वारा इस ओर गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। अगर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो यह मामला सरकार की नीतियों के क्रियान्वयन पर भी सवाल खड़े कर सकता है।