घर के बंटवारे को लेकर दो पक्षों में फायरिंग, तीन लोग घायल
अलीगढ़ 22 नवम्बर। क्वार्सी थाना क्षेत्र के मौहल्ला रामबाग कालौनी में घर के बंटवारे को लेकर परिवार के लोगों में विवाद हो गया। इसमें एक पक्ष के युवक ने दुनाली बन्दूक से फायरिंग कर दी। जिसमें परिवार के दो युवक और एक पड़ौसी घायल हो गया। पुलिस ने तीनों घायलों को जे0एन0 मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है।
रामबाग कालौनी निवासी भावना राघव, मंयक राघव का अपने ही परिवार के चेतन राघव से घर के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। रविवार की प्रातः भावना व मंयक ने घर के समरसेबिल को चला दिया। इसका चेतन ने विरोध किया। दोनों पक्षों में विवाद हो गया, तभी चेतन दुनाली बन्दूक निकाल कर लाया और फायरिंग कर दी। इसमें भावना, मयंक और पड़ौसी कान्ती राघव गोली लगने से घायल हो गये। चीख पुकार व फायरिंग से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को दीन दयाल अस्पताल ले गई जहां हालत गम्भीर होने पर इन तीनों को मेडिकल कालेज ले जाकर भर्ती कराया। आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर आरोपी की तलाश में जुटी है।