Fri. Apr 11th, 2025

बसंत पंचमी पर कौशांबी पुलिस पूरी तरह से सतर्क, एसपी ने दिए पुलिस कर्मियों को दिशा निर्देश

कौशाम्बी। वसंत पंचमी के अवसर पर महाकुम्भ के प्रमुख अमृत स्नान को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कौशांबी के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने अपनी सतर्कता बढ़ा दी है। पुलिस की व्यवस्था पूरी तरह चाकचौबंद है। इस सिलसिले में पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के साथ डायवर्जन बाईपास, टोल प्लाजा और कौशांबी-प्रयागराज बॉर्डर पर ड्यूटी में तैनात पुलिस बल की चेकिंग की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही, यातायात व्यवस्था को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए पूरी सावधानी बरती जा रही है।

तीनों सर्किल के सीओ भी भ्रमण कर पुलिस कर्मियों को जरूरी दिशा-निर्देश दे रहे हैं। आज सुबह से महाकुम्भ से श्रद्धालु वापस लौट रहे हैं और महाकुम्भ की ओर जा भी रहे हैं, जबकि यातायात व्यवस्था पूरी तरह से सुचारु रूप से चल रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें