तेल माफिया की करोड़ो की चल अचल सम्पति की कुर्क
अलीगढ़ 22 नवम्बर।थाना इगलास के मोकमपुर के टॉप-10 अपराधी बबलू प्रधान की अपराध से अर्जित संपत्तियों को पुलिस प्रशासन ने कुर्क सरकारी संपत्ति का बोर्ड लगा दिया है।
इगलास के गांव मोहकमपुर निवासी प्रधान बबलू पर काला तेल कारोबार से जुड़े आवश्यक वस्तु अधिनियम के कई मुकदमे दर्ज हैं। मार्च में उसके गोदाम पर छापेमारी के दौरान अवैध शराब भी मिली थी, जिसमें आवश्यकवस्तु अधिनियम के साथ-साथ आबकारी अधिनियम का भी मुकदमा दर्ज हुआ। इसी मुकदमे में8 अगस्त को वह जेल गया। इस मामले में गैंगेस्टर एक्ट के तहत पुलिस ने कार्रवाई की, जिसके तहत उसके द्वारा अर्जित 1 करोड़ 7 लाख रुपये कीमत की संपत्तियों,को पुलिस ने जब्त करने का प्रस्ताव जिलाधिकारी के समक्ष भेजा। जिस पर जिलाधिकारी ने अपनी स्वीकृति देे दी।
सीओ इगलास परुषराम ने बताया कि जिलाधिकारी की स्वीकृति के बाद एसडीएम और सीओ ने पुलिस फोर्स के साथ गांव मोकम पुर में पहुंचकर तेल माफिया बबलू प्रधान की संपत्ति ज़ब्त कर सरकारी संपत्ति का बोर्ड लगा दिया।