रंजिश में युवक को गोली माकर घायल किया

अलीगढ़ 22 नवम्बर। अकराबाद थाना क्षेत्र के गांव जिरौली हीरा सिंह में रविवार की प्रातः रंजिश के चलते एक पक्ष ने फायरिंग कर दी, जिसमें एक युवक घायल हो गया। जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इसमें एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
गांव जिरौली हीरा सिंह निवासी कमलेश रविवार की प्रातः अपने घर से बाहर चबूतने पर बैठा था। तभी गांव के रतन पाल का साला सनी बाइक लेकर आया और उसके ऊपर चढ़ा दी। कमलेश के विरोध करने पर मारपीट की। शोर सुनकर कमलेश के चाचा व ताऊ के लड़के दिनेश उर्फ छोटू पुत्र पप्पू व शिवकुमार पुत्र नीटू आ गये। उन्होंने सनी को भगा दिया तो सनी तमंचा लेकर अया। उसने आते ही दिनेश को गोली मार दी, जो उसके सिर में लगी। इससे गांव में अफरा तफरी मच गई। गम्भीर रूप से घायल दिनेश को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन दोनों पक्षों में दस दिन पूर्व झगड़ा हुआ था। उसी रंजिश में यह घटना हुई है।
घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और एक आरोपी रतन पाल को हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने तहरीर मिलने पर मुकद्दमें कायम कर लिया है। उधर घायल दिनेश की अपनी बहन की शादी पक्की करने जाना था। परिवार में खुशी का माहौल गम में बदल गया है।