ठंड में गरीबों को राहत ,संतोष यादव ने बांटे कम्बल, खनन अधिकारी रहे मौजूद,पेश की मानवता की मिसाल
👉 यमुना बालू घाट के डायरेक्टर संतोष यादव का सराहनीय कदम, गरीबों के लिए मसीहा बने संतोष यादव, दिखाया दरिया दिल
👉 कमाई के साथ मानवता: संतोष यादव का अनोखा प्रयास , खनन अधिकारी और खनन इंस्पेक्टर रहे मौजूद
कौशांबी। ठंड के प्रकोप को देखते हुए सराय अकिल के केवट का पुरवा यमुना बालू घाट के डायरेक्टर संतोष यादव ने गरीबों और असहाय लोगों के बीच कम्बल वितरित कर दरियादिली दिखाई है । शुक्रवार को आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ों जरूरतमंदों को कम्बल देकर संतोष यादव ने मानवता का उदाहरण पेश किया।
कार्यक्रम में संतोष यादव ने कहा, “मैं आप लोगों का बेटा हूं। आपके सुख-दुख में हमेशा खड़ा रहूंगा। बालू घाट का व्यवसाय केवल लाभ कमाने के लिए नहीं, बल्कि आप सभी के सहयोग से सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए कर रहा हूं। अगर मेरा घाट सही तरीके से चलता रहा, तो मैं समय-समय पर आपके लिए और भी कार्य करता रहूंगा।”
उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य केवल व्यापार नहीं, बल्कि स्थानीय लोगों के प्रति सेवा और सहयोग देना है। उनके इस कदम से ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी झलक उठी। संतोष यादव का कहना है कि जहां-जहां उनकी टीम का व्यवसाय चलता है, वहां के लोगों के लिए उनका सहयोग और स्नेह हमेशा बना रहेगा। संतोष यादव के इस नेक कार्य की सराहना करते हुए ग्रामीणों ने उनके प्रयासों की प्रशंसा की और आशीर्वाद दिया।