भाजपा एमएलसी प्रत्याशियों ने किया मतदाताओं का सम्मेलन
अतरौली 22नबम्बर। आगरा खंड के भाजपा प्रत्याशियों ने रविवार को अतरौली में शिक्षक और स्नातक मतदाताओं से संपर्क कर मुद्दों के आधार पर अपने पक्ष में मत देने की अपील की। भाजपा जिलाध्यक्ष ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से संगठन के दम पर चुनाव जिताने की रणनीति पर चर्चा की।
अतरौली के लालाराम डिग्री कॉलेज में रविवार को भाजपा स्नातक एमएलसी प्रत्याशी मानवेंद्र प्रताप सिंह और शिक्षक प्रत्याशी दिनेश वशिष्ठ ने मतदाताओं से संपर्क कर मत देने का आग्रह किया। मानवेंद्र प्रताप सिंह ने बोलते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के विधान परिषद में भाजपा को अभी पूर्ण बहुमत प्राप्त नहीं है। जिसके कारण विकास संबंधी आवश्यक कानून पारित नहीं हो पाते हैं। ऊपरी सदन में भाजपा को पूर्ण बहुमत प्राप्त होने पर ऐसे कानून पारित कराए जा सकेंगे जो प्रदेश और राष्ट्र के हित में होंगे। शिक्षक एमएलसी प्रत्याशी दिनेश वशिष्ठ ने बोलते हुए कहा कि इस बार उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने वित्तविहीन कालेजों के शिक्षकों को सम्मान देते हुए उन्हें भी मत देने का अधिकार दिया गया है। इससे पूर्व विभिन्न कॉलेजों के शिक्षक एमएलसी शिक्षक के चुनाव में मतदान नहीं कर पाते थे। इस बार उन्हें यह अधिकार मिलने से उनका मान सम्मान बढ़ेगा, साथ ही शिक्षक के रूप में उनके कानूनी अधिकार भी प्राप्त होंगे। इसके सकारात्मक दूरगामी परिणाम देखने को मिलेंगे।
सभा की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष ऋषिपाल सिंह ने कहा कि भाजपा संगठन के दम पर भाजपा चुनाव में एकतरफा जीत प्राप्त करेगी। भाजपा के सभी कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे हैं। एमएलसी चुनाव के अलीगढ़ जिला प्रभारी प्रत्येंद्र प्रताप सिंह ने बोलते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को सामंजस्य के साथ दोनों प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करनी है। सभी कार्यकर्ता पिछले 6 महीने से इस चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं। भाजपा कुशल संगठन के दम पर अपनी जीत हासिल करेगी।
सम्मेलन में डॉ गोपाल माहेश्वरी, शिवनारायण शर्मा, उमेश राघव, धर्मेंद्र चौधरी, यज्ञपाल सिंह लोधी, रामअवतार शर्मा, दानसहाय अंकल, जिला मीडिया प्रभारी आशीष कुमार, मंडल अध्यक्ष संतोष गुप्ता, दिगंबर सिंह, चोब सिंह, सैकड़ों शिक्षक और स्नातक मतदाता उपस्थित रहे।