वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय अमरेश मिश्र की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित,सिराथू में हजारों की संख्या में लोगों ने किया श्रद्धांजलि सभा का समर्थन
👉 भारत समाचार के एडिटर इन चीफ बृजेश मिश्रा का भव्य स्वागत , प्रतापगढ़ में श्रद्धांजलि सभा आयोजित, सैकड़ों लोग हुए शामिल
👉 पत्रकारिता को नई दिशा देने वाले अमरेश मिश्र को याद किया गया,सड़क हादसे में दिवंगत हुए थे अमरेश मिश्र, हर साल मनाई जाती है पुण्यतिथि ।
👉 बृजेश मिश्रा के नेतृत्व में कौशांबी और प्रतापगढ़ में हुए कार्यक्रम ,अमरेश मिश्र की स्मृतियों को नमन करते हुए पुष्प अर्पित किए गए
कौशाम्बी। वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय अमरेश मिश्र की पुण्यतिथि पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। भारत समाचार के एडिटर इन चीफ बृजेश मिश्रा अपने गृह जनपद लखनऊ से कौशांबी पहुंचे। सिराथू क्षेत्र में जगह-जगह पर हजारों की संख्या में लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर जनपद स्तरीय अधिकारी, समाजसेवी, राजनेता, और क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित रहे।
स्वर्गीय अमरेश मिश्र की पुण्यतिथि 22 दिसंबर को थी। वह भारत समाचार के एडिटर इन चीफ बृजेश मिश्रा के भाई थे। बताया गया कि उनकी मृत्यु एक सड़क हादसे में हो गई थी। नगर पंचायत दारानगर कड़ा धाम निवासी अमरेश मिश्र की पुण्यतिथि पर हर साल आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम से वापसी के दौरान बृजेश मिश्रा और उनके काफिले का जगह-जगह फूल-मालाओं और गुलदस्तों से सम्मान किया गया। इस मौके पर शैलेश मिश्रा, एसपी बृजेश श्रीवास्तव, सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा, बारा विधायक वाचस्पति, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र सोनकर, पूर्व विधायक शीतला प्रसाद पटेल, रूपेश त्रिपाठी, नमो नारायण त्रिपाठी, राम किरण त्रिपाठी, बबलू मिश्रा, विनय केसरी, अनुरुद्ध पांडेय, रवि वैश्य, हिमांशु कुमार मिश्रा, आबिद हुसैन, दीपा श्रीवास्तव, राकेश कुमार, मनोज त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे।
प्रतापगढ़ में भी अमरेश मिश्र की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गई। आंबेडकर चौराहे पर अधिकारी, पत्रकार, अधिवक्ता और व्यापारी एकत्रित हुए। उन्होंने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर और मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम का आयोजन अधिवक्ता आदर्श उमर वैश्य की ओर से किया गया। स्वर्गीय अमरेश मिश्र कौशांबी के दारानगर के मूल निवासी थे। 10 वर्ष पूर्व 22 दिसंबर को प्रतापगढ़ से घर जाते समय सड़क हादसे में उनकी मृत्यु हो गई थी। श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने उन्हें याद करते हुए कहा कि वे प्रतिभा के धनी थे और पत्रकारिता को नई दिशा देने वाले व्यक्तित्व थे।
श्रद्धांजलि देने वालों में सीओ सिटी शिवनारायण वैश्य, शहर कोतवाल अर्जुन सिंह, पुष्पराज सिंह, एलायंस क्लब के निदेशक रोशन लाल उमर वैश्य, सूर्य नारायण सिंह, राजकुमार सिंह रायसाहब, विनोद पांडेय, परमानंद मिश्र, विनय पाठक सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। उनके योगदान और व्यक्तित्व को याद करते हुए लोगों ने उनकी स्मृतियों को नमन किया।
अमरनाथ झा पत्रकार (8318977396)