Mon. Dec 23rd, 2024

कौशांबी में जीएसटी करदाताओं के लिए हुआ जागरूकता कार्यक्रम, एडीशनल कमिश्नर (जीएसटी)जितेन्द्र सिंह ने नियमों और प्रक्रियाओं पर की चर्चा

👉 प्रदेश के बाहर कारोबार करने वाले व्यापारियों को सीजीएसटी लेना अनिवार्य । कार्यक्रम में व्यापारी ,अधिवक्ता रहे शामिल

👉 सीजीएसटी लेने वालों व्यापारियों का विभाग कि तरफ से रहेगा 10 लाख  का  दुर्घटना बीमा, एडीशनल कमिश्नर जीएसटी प्रयागराज जितेन्द्र सिंह ने की व्यापारियों से चर्चा …
कौशांबी । जिले के कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में केंद्र और राज्य वस्तु एवं सेवा कर (GST) करदाताओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम सीजीएसटी और सेंट्रल एक्साइज डिवीजन-II, प्रयागराज द्वारा आयोजित किया गया था। इसका मुख्य उद्देश्य जीएसटी करदाताओं को कर प्रणाली की बारीकियों, उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम की प्रमुख बातो में एडिशनल कमिश्नर जीएसटी जितेन्द्र सिंह ने करदाताओं के सवालों का उत्तर देते हुए उनकी शंकाओं का समाधान किया। जीएसटी से जुड़े नए नियमों, अनुपालन प्रक्रियाओं और फाइलिंग से संबंधित मुद्दों पर उन्होंने व्यापारियों से विस्तार से चर्चा किया । उन्होंने करदाताओं को समय पर रिटर्न फाइलिंग, ई-वे बिल प्रबंधन, और कर चोरी रोकने के महत्व को समझाया गया।
सीजीएसटी विभाग ने व्यापारियों को राज्य के बाहर व्यापार करने के लिए सीजीएसटी पंजीकरण अनिवार्य बताया है। सीजीएसटी पंजीकृत व्यापारियों को विभाग की ओर से 10 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा मुफ्त में उपलब्ध कराया जाएगा। वित्तीय वर्षों 2017-18, 2018-19 और 2019-20 के लिए ब्याज और जुर्माने में छूट का लाभ पाने के लिए व्यापारियों को 31 मार्च 2025 तक बकाया कर जमा करना होगा। 40 लाख रुपये तक का व्यापार करने वाले और 20 लाख रुपये तक की सेवा देने वालों को जीएसटी पंजीकरण की आवश्यकता नहीं है। विभाग ने व्यापारियों को किसी भी समस्या के समाधान के लिए संपर्क करने का आश्वासन दिया है। साथ ही, बताया कि विभाग शिकायतों के आधार पर उचित कार्रवाई करेगा और व्यापारियों को भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है।
बैठक में व्यापारियों ने जिला मुख्यालय मंझनपुर में सीजीएसटी कार्यालय खोलने की मांग की। इस दौरान अधिकारियों ने व्यापारियों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान का आश्वासन दिया। व्यापारी नेता रमेश अग्रहरि व नवीन केसरवानी , अधिवक्ता रामप्रकाश मिश्रा ने जिला मुख्यालय मंझनपुर में सीएसटी का कार्यालय खोले जाने की मांग की डिप्टी कमिश्नर ने व्यापारियों की समस्याएं सुनी और उनके निस्तारण का आश्वासन दिया।
 बैठक में सीएसटी सहायक आयुक्त मंडल डाल्टन फोर्ट, हेमनाथ झा सहायक आयुक्त मुख्यालय इलाहाबाद, अनिल मटलानी अधीक्षक राजेश, पटेल निरीक्षक, हरिशंकर सरोज निरीक्षक, कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम का संचालक संजीव विश्वकर्मा निरीक्षक ने किया। एडवोकेट राम प्रकाश समेत कई व्यापारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें