Mon. Dec 23rd, 2024

दस दिन पहले हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा, 1लाख नगद और चेक बुक, तमंचा आदि बरामद,2 हुए गिरफ्तार

कौशांबी । जिले में थाना संदीपन घाट क्षेत्र में हुई बीज भंडार व्यापारी से लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। 19 नवंबर को चार बदमाशों ने तमंचे की नोक पर व्यापारी से लूटपाट की थी। पुलिस और एसओजी टीम ने 52 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच के बाद दो अंतर्जनपदीय बदमाशों, गुफरान और सलमान, को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तारी के दौरान लूट के एक लाख रुपये नगद, एक चेक, और एक तमंचा बरामद किया गया। बदमाश कई दिनों से व्यापारी की रेकी कर रहे थे और योजनाबद्ध तरीके से इस वारदात को अंजाम दिया।

एसपी ब्रजेश श्रीवास्तव ने प्रेसवार्ता के दौरान घटना का खुलासा करते हुए जानकारी दी और गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम को पुरस्कृत किया। यह घटना क्षेत्र के आलमचंद्र के पास हुई थी। पुलिस की इस सफलता को लेकर स्थानीय नागरिकों ने भी सराहना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें