Mon. Dec 23rd, 2024

जिले में कानून व्यवस्था ही ध्वस्त, बदमाशों ने पेट्रोल पम्प पर चलाई गोली,2 घायल,इलाके में हड़कंप,3 दिन में तीन बड़ी घटनाओं को बदमाशों ने दिया अंजाम

👉 आज फिर बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर की फायरिंग, महिला समेत दो को लगी गोली, हए घायल, पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहा सवाल ।

👉 पेट्रोल पंप पर बदमाशों ने पेट्रोल भराने के बाद पैसा मांगने पर चलाई गोली ,दो घायल , पीएचसी से प्रयागराज रेफर ।

👉 थाना पिपरी क्षेत्र के दूल्हापुर गांव में पेट्रोल पम्प का मामला , कल हुई थी थाना पैइंसा थाना में लूट और 2 दिन पहले संदीपंघाट इलाके में भी हुई वारदात

कौशांबी । जिले में अपराधियों के बढ़ते हौसले और कानून-व्यवस्था की गिरती स्थिति ने आम जनता की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पिपरी थाना क्षेत्र के दुल्हापुर गांव के पास स्थित एक पेट्रोल पंप पर हुई फायरिंग ने प्रशासनिक तंत्र की विफलता को उजागर किया है।

घटना के अनुसार, बाइक सवार दो बदमाश पेट्रोल भरवाने पहुंचे और पैसे मांगने पर सेल्समैन पर फायरिंग कर दी। इस हमले में पेट्रोल पंप मालिक दीपेंद्र सिंह को पेट में गोली लगी, जबकि पास में खड़ी महिला ननकी देवी भी घायल हो गईं। गोलीबारी की आवाज सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी, जिससे घबराकर बदमाश अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गए।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और बदमाशों की तलाश की जा रही है। हालांकि, बीते तीन दिनों में जिले में यह तीसरी बड़ी वारदात है, इसके पहले भी लाखो की लूट हो चुकी है । जिससे पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठ रहे हैं।

स्थानीय लोगों में भय का माहौल है और वे पुलिस प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। लोगो का मानना है कि पेट्रोल पंप जैसे संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा कड़ी करने, सीसीटीवी लगाने और गश्त बढ़ाने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें