Mon. Dec 23rd, 2024

डीएम ने शासन के सीआईएमएस के तहत चल रही योजनाओं का किया निरीक्षण, राजकीय विद्यालय सिराथू का लिया जायजा

👉 जिले में निर्माण कार्यों का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, सीआईएमएस पोर्टल पर एक करोड़ से ऊपर के प्रोजेक्ट्स की समीक्षा

👉 जिलाधिकारी ने जनपद के विभिन्न निर्माण कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण, जल्द पूर्ण करने के दिए निर्देश

जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने जनपद में चल रहे विभिन्न विकासात्मक और निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने शासन स्तर पर सीआईएमएस (CIMS) पोर्टल के माध्यम से एक करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले प्रोजेक्ट्स की समीक्षा की और

निर्माण कार्यों की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति का जायजा लिया।

👉 राजकीय महाविद्यालय सिराथू में फिनिशिंग कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने राजकीय महाविद्यालय सिराथू का दौरा किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था, राजकीय निर्माण निगम को निर्देशित किया कि महाविद्यालय परिसर में हो रहे फिनिशिंग कार्य को शीघ्र पूरा किया जाए। उन्होंने छात्रों के लिए खेल मैदान विकसित करने, कक्षाओं में बोर्ड लगवाने, और झंडारोहण के लिए ओडियम को ऊंचा करने के आदेश दिए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि सभी कार्य 15 दिनों के भीतर समाप्त कर महाविद्यालय को हैंडओवर किया जाए, ताकि छात्रों को जल्द से जल्द बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

👉 दारा नगर कड़ाधाम कल्याण मंडप का निरीक्षण

जिलाधिकारी ने दारा नगर कड़ाधाम में निर्माणाधीन कल्याण मंडप का भी निरीक्षण किया। उन्होंने सीएनडीएस फतेहपुर को निर्देश दिया कि परियोजना को शीघ्र पूरा कर अधिशासी अधिकारी, दारा नगर को हस्तांतरित किया जाए। साथ ही, एप्रोच रोड का कार्य भी जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।

👉 ग्राम पेयजल योजना और अमृत सरोवर का निरीक्षण

जिलाधिकारी ने चक कमासिन में चल रही ग्राम पेयजल योजना का निरीक्षण किया और अधिशासी अभियंता जल निगम को परियोजना को निर्धारित समयसीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही, ग्राम चक सैनी में निर्मित हो रहे अमृत सरोवर का निरीक्षण करते हुए उन्होंने ओपन एयर जिम और इंटरलॉकिंग कार्य को जल्द पूर्ण करने के निर्देश खंड विकास अधिकारी कड़ा को दिए।

👉 आकाशीय बिजली से सुरक्षा के निर्देश

जिलाधिकारी ने सभी निर्माणाधीन भवनों और जल टंकियों पर आकाशीय बिजली से सुरक्षा हेतु अवरोधक यंत्र लगवाने के निर्देश भी जारी किए। इस कदम से निर्माण स्थलों पर सुरक्षा सुनिश्चित होगी और प्रोजेक्ट्स की गुणवत्ता भी बनी रहेगी।

इस निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्यों की गति और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि जनहित की योजनाओं का लाभ जल्द से जल्द जनता तक पहुंच सके।

अमरनाथ झा पत्रकार – 9415254415

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें