जंगली सूअर से टकराकर बाइक सवार दो घायल
अलीगढ़ 18 नवम्बर। थाना गंगीरी क्षेत्र के रतरौई के निकट अचानक सड़क पर आए जंगली सूअर से बाइक टकरा गई और बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।घायलों को उपचार के लिए छर्रा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है ।पुलिस द्वारा सूचना देने पर घायलों के परिजन अस्पताल पहुंच गए।
थाना पाली मुकीमपुर क्षेत्र के गांव समसपुर निवासी सदाकत खां पुत्र रफाकत खाँ अपने साथी अरबाज पुत्र खैराती के साथ बाइक पर सवार होकर गंगीरी कस्बे में किसी कार्य से आये थे। कार्य पूर्ण कर दोनों लोग बाइक द्वारा अपने गांव समसपुर लौट रहे थे ।जैसे ही वह रतरोई कोल्ड स्टोर के सामने पहुंचे, तो अचानक जंगली सूअर सड़क पर आ गया और बाइक उससे टकरा कर अनियंत्रित होकर सड़क पर फिसल गई, परिणाम स्वरूप बाइक सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए छर्रा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया और परिजनों को सूचना दे दी। सूचना पर परिजन भी अस्पताल पर पहुंच गए।