कृषि निर्यात जागरूकता बैठक हुई आयोजित, मुख्य अतिथि राज्य मंत्री हुए कार्यक्रम में शामिल
कौशाम्बी । दिनेश प्रताप सिंह जी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान तथा कृषि विपणन एवं कृषि विदेश व्यापार विभाग एंव निर्यात उत्तर-प्रदेश सरकार के निर्देश के क्रम में आज दिनांक-12 सितम्बर 2024 को कृषि विपणन एवं कृषि विदेश व्यापार जनपद-कौशाम्बी द्वारा किसान कल्याण केन्द्र में कृषि एवं प्रसंस्कृत उत्पादों से सम्बन्धित निर्यातको, प्रगतिशील कृषकों, FPO/FPC इत्यादि के साथ एक कृषि निर्यात जागरूकता बैठक आयोजित की गयी।
डॉ० दिनेश चन्द्रा सहायक कृषि विपणन अधिकारी प्रयागराज मण्डल द्वारा कृषकों, FPO/FPC को निर्यात के क्षेत्र में भी आगे आने का आह्वाहन किया गया तथा देश से निर्यात कैसे किया जाए के विभिन्न बिन्दुओं पर प्रकाश डाला गया। निर्यात करने पर मण्डी शुल्क-सेस अनुदान, निर्यात के तकनीकी समस्याओ का समाधान किया गया, विभाग में उपलब्ध विभिन्न निर्यात सब्सिडी एवं नए शासनादेश के अन्तर्गत निर्यात योग्य नमूनों का अन्तराष्ट्रीय स्तर पर प्रचलित मानको की जाँच यथा प्राकृतिक / जैविक खेती की अच्छी कृषि पद्धतियों तथा प्रसंस्करित उत्पादो के निर्यात के लिए मैक्सिमम रेजिड्यु लेवल परीक्षण आदि कार्यों के लिए विभिन्न मदों में अधिकतम रू 1.5 लाख वार्षिक की दर से, या वार्षिक फीस का 50% उपलब्ध है, साथ ही प्रभारी ज्येष्ठ कृषि विपणन निरीक्षक कौशाम्बी को जनपद से निर्यात योग्य कृषि जिंसो को चिह्नित करते हुए क्लस्टर सूची में सम्मिलित कराये जाने के निर्देश दिये गये।
जनपद के प्रभारी ज्येष्ठ कृषि विपणन निरीक्षक रोहित कुमार पाल ने विभाग द्वारा दी जा रही निर्यात सब्सिडी यथा परिवहन अनुदान हेतु 20 लाख या भाड़े का 25% निर्यात क्लस्टर अनुदान 10 लाख, क्लस्टर के निकट स्थापित नयी प्रसंस्करण यूनिट हेतु 25 लाख या क्षमता का 10% निर्यात / पोस्ट हार्वेस्ट सम्बन्धी नये कोर्सेस के संचालन के लिए रूपया 50 लाख, उक्त कोर्स में अध्यनरत विद्यार्थियों की वार्षिक फीस में 50% का अनुदान व लेने की प्रक्रिया से अवगत कराया।
उक्त बैठक में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ० एस० के० सागर द्वारा पशुपालन उद्योग में निर्यात की संभावनाएं पर विस्तृत जानकारी दी गयी। कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ० मनोज सिंह निर्यात हेतु उत्तम कृषि पद्धतियों पर विस्तृत जानकारी दी गयी। प्रभारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य विभाग जंगबहादुर पटेल मत्स्य उद्योग में निर्यात की संभावनाएं पर जानकारी दी गयी। उद्यान निरीक्षक प्रमोद कुमार निर्यात हेतु फल एवं सब्जियों का प्रसंस्करण पर जानकारी उपलब्ध करायी गयी। कृषि विभाग के उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी तथा अभयराज गुप्ता द्वारा कृषि विभाग की योजनाएं जो निर्यात में उपयोगी है पर चर्चा की गयी। कृषि विपणन निरीक्षक जितेन्द्र कुमार, कृषि विपणन निरीक्षक विपिन कुमार त्रिपाठी व मंडी सचीव मंझनपुर, अझुआ, भरवारी उपस्थित रहे।
निर्यात सम्बन्धि हितधारक अधिक जानकारी या अनुदान के लिए रोहित कुमार पाल प्रभारी ज्येष्ठ कृषि विपणन निरीक्षक जनपद-कौशाम्बी से सम्पर्क कर सकते हैं।