एसडीएम मंझनपुर एससी/एसटी एक्ट के मामले में कर रहे हैं जांच, आज जाएंगे रेखा के गांव गड़वा उदाथू,10/12/2021 को दर्ज हुआ है चरवा थाने के 4 कर्मियों के खिलाफ मुकदमा
👉 आज एसडीएम आकाश सिंह जायेंगे रेखा के गांव लेंगे लोगों का बयान – रेखा कुमारी ।
👉 एससी एसटी कोर्ट के आदेश पर कर रहे हैं जांच,मामला 13 दिसंबर 2020 का ..
👉 आदित्य कुमार दारोगा, ब्रिजेंद्र सिंह दरोगा , सिपाही देवेन्द्र प्रताप भारतद्वाज व उपेन्द्र सिंह के खिलाफ़ दर्ज है मुकदमा
कौशाम्बी। जिले के चरवा थाना क्षेत्र के गढ़वा उदयपुर गांव निवासी रेखा कुमारी को 13 दिसंबर 2020 में पुलिस द्वारा मारा पीटा गया था जिसकी रिपोर्टी थाना चरवा में कोर्ट के आदेश के बाद दर्ज किया गया था । चारवा थाने में अपराध संख्या 258 / 2021 के तहत धारा 323, 504, 506, 308 ,394 एससी एसटी एक्ट के तहत दो दरोगा और दो सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था ।
आज मंझनपुर एसडीएम आकाश सिंह थाना चरवा के गढ़वा उदाथू गांव जाएंगे । रेखा ने बताया कि 25 जुलाई 2024 को एससी /एसटी कोर्ट के आदेश पर पुनः एसडीएम कर रहे जांच जिसमे रेखा कुमारी ने 16 अगस्त को एसडीएम कार्यालय में जाकर अपना बयान भी दर्ज कराया है । आज एसडीएम सदर जायेंगे रेखा के गांव और लोगो का इस मामले मे बयान लेंगे ।
बता दें कि 13 दिसंबर 2020 को रेखा को 4 पुलिस कर्मियों ने मार पीट किया था जिसमें एक साल बाद कोर्ट के आदेश पर 10 दिसंबर 2022 को चरवा थाने के दो दरोगा और दो सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है । मामले में तत्कालीन सीओ स्यामकांत ने चोट को देखते हुए विवेचना किए थे लेकिन बाद मे उनके ट्रांसफर के बाद योगेन्द्रकृष्ण नारायन सीओ चायल ने मामले में एफआर (फाइनल रिपोर्ट) लगा दिया था । फिर पीड़िता ने कोर्ट मे प्रोटेस्ट दाखिल किया है जिसमें अब फिर से एसडीएम सदर मामले मे जांच कर रहे है । पीड़िता ने कहा की इस मामले पुलिस के खिलाफ़ सही तरीके से जांच नही हो रही है ।
अमरनाथ झा पत्रकार , 9415254415