पशु तस्कर रिजवान रासिद ने पुलिस और कोर्ट को भी कर रखा है गुमराह, सातिर पशु तस्कर पुलिस की पकड़ से बाहर, करता है धड़ल्ले से तस्करी
👉 शातिर पशु तस्कर पुलिस की पकड़ से बाहर, कोर्ट को भी किया गुमराह ,एक ही नाम के दो अलग अलग है व्यक्ति,कब होगी जांच
👉 अपने नाम रिजवान रसीद के बीच उर्फ रासिद लगाकर दूसरे व्यक्ति को किया इस्तमाल ,पुलिस और कोर्ट है गुमराह…
👉 थाना फूलपुर , सराय ममरेज में दर्ज है मुकदमा , थाना खुल्दाबाद के गुलाब बाड़ी का है निवासी…
प्रयागराज। जिले में पशु तस्करी का धंधा तेजी से चल रहा है इसमें लिप्त लोगो का जिस तरह से रैकेट चल रहा है उस रोक नहीं लग रही है । इसका मुख्य सरगना रिजवान रासिद पुत्र इंतखाब अहमद निवासी गुलाब बाड़ी,थाना खुल्दाबाद है और इसके साथ पशु चिकित्सा अधिकारी धानूपुर शारदा सिंह और सीवीओ तथा ट्रांशपोटर न्यू नागपुर दिल्ली रोड लाइंस ट्रांसपोर्ट नगर मुंडेरा, थाना धूमनगंज मिले हुए हैं। इसके साथ पप्पू निवासी नारी बारी का है जो सभी रैकेट में सामिल है । बता दें कि ये लोग दिन में रेकी करते हैं और रात में भैंस चोरी कर ट्रक में लादकर उन्नाव सलाटर हाउस भेज देते हैं।
इसी तरह इनके खिलाफ फूलपुर थाने में क्राइम न0 112/2023 दिनांक 29/03/2023 को तथा इसी तारीख को अ0स0 78/2023, 79/23 , 80/23 तीनों रिर्पोट थाना सराय ममरेज में मुकदमा दर्ज है । फूलपुर थाने में पकड़ी गई थी गाड़ी UP44 AT/4695 है जिसमे कुल 15 भैंस बरामद हुए थे । इस मामले मे सातिर मुख्य आरोपी पशु तस्कर रिजवान रसीद पुत्र इंतखाब अहमद ने कोर्ट को भी किया गुमराह किया है और आज तक पुलिस की पकड़ से बाहर है । रिजवान रासिद हमेशा कई दर्जन पशुओ की तस्करी करता है, जबकि इस मामले फूलपुर पुलिस ने दो लोगों को जेल भी भेजा था ।
रिजवान रसीद पुत्र इंतेखाब अहमद अलग तस्कर है जो प्रयागराज के थाना खुल्दाबाद के गुलाब बाड़ी में रहता है और रिजवान उर्फ रसीद अलग व्यक्ति हैं जो मिया का पूरा का निवासी है। पुलिस इन दोनो को एक ही व्यक्ति समझती है, जिसमे रिजवान उर्फ रासिद हाई कोर्ट से स्टे ले रखा है जबकि रिजवान रासिद अलग व्यक्ति हैं।
अमरनाथ झा पत्रकार , 8318977396 , 9415254415