Mon. Dec 23rd, 2024

सीएम द्वारा संचालित सामूहिक विवाह योजना मे 253 जोड़े विवाह बंधन में बंधे, सीडीओ ने वर वधू को दिया आशीर्वाद

सामूहिक विवाह सम्मेलन में 253 जोड़ो का विवाह हुआ सम्पन्न 
कौशाम्बी ।  उत्तर प्रदेश सरकार एक बार पुनः कौशांबी की धरती पर अपने पुनीत कार्यों के द्वारा 253 जोड़े को एक परिवार में जोड़ने का काम किया आज 15 जुलाई दिन सोमवार मंझनपुर ओसा मंडी में निर्धारित समय के अनुसार पूर्व निर्धारित ब्लॉक स्तर पर चिन्हित किए गए लड़की और लड़कों को शादी के जोड़ें में बांधने का काम किया । इस पुनीत पर्व पर जिले के मुखिया मुख्य विकास अधिकारी जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर वन विभाग एवं अन्य अधिकारियों का जमावड़ा लगा रहा ।जानकारी के मुताबिक आेसा मंडी में कौशांबी जिले के सभी ब्लॉक के समाज कल्याण अधिकारी, खंड विकास अधिकारी , ग्राम पंचायत एवं ग्राम विकास अधिकारियों के द्वारा यह विवाह संपन्न कराया गया ।ब्लॉक में पूर्व निश्चित संख्या के अनुसार विवाह संपन्न कराया गया । जिले से 253 जोड़े वर बहू के रूप में अग्नि के सात फेरे लिए जिसका शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी ने अपने सभी खंड विकास अधिकारियों के साथ मिलकर यह कार्य संपन्न कराया । खंड विकास अधिकारियों में नेवादा ब्लॉक से प्रदीप कुमार मौर्य कड़ा ब्लॉक से खंड विकास अधिकारी दिनेश चंद्र सिराथू से खंड विकास अधिकारी शुक्ला मूरतगंज ब्लॉक से खंड विकास अधिकारी संजय कुमार गुप्ता समाज कल्याण विभाग से नेवादा ब्लॉक से गजराज सिंह चायल एवं मूरतगंज देख रहे आदित्य कुमार पाल मंझनपुर समाज कल्याण अधिकारी देवेंद्र कुमार आईएसबी मनोज कुमार सिंह, आईएसबी मोहम्मद नसर, ग्राम पंचायत अधिकारी रवि दत्त मिश्रा सुरेश चौधरी ,धनराज सिंह, चेतन सिंह ,राहुल सिंह ,अजीत प्रताप सिंह ,राम कृत राम ,पूर्व ग्राम सचिव अध्यक्ष पंकज मौर्या उधो श्याम आदि अधिकारी एवं कर्मचारी गड़ मौजूद रहे ।शादी समारोह में उपरोक्त समूचे कर्मकांड के द्वारा यह शादी संपन्न कराया गया ।शादी के उपरांत वर अपने नवजीवन को लेकर अपने घर को विदा हुए।
सरकार की योजना के अंतर्गत दिए गए सभी जोडे को समान।

जब गम मेंडूब गया पंडाल ….
शादी समारोह चलता रहा मनरंजन के साधन शहनाई बजती रही उपरोहित मंत्रो उच्चारण करते रहे जैसे जैसे विवाह संपन्न होता गया कन्या की विदाई का समय आया कन्या पक्ष के आंखो में आशु निकला शुरू हो गया ।माता और पिता जिस समय गले से लगाकर अपनी बेटी को ससुराल भेजने लगे उस समय समूचा पंडाल कुछ देर के लिए गम में डूब गया ।अधिकारी गण कन्या पछ को सत्त्वना देते रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें