लूट की बाइक सहित दो गिरफ्तार
अलीगढ़ 18 नवंबर।थाना चंडौस क्षेत्र के गांव ओगीपुर में सप्ताह पूर्व बाइक सवार युवक से हथियारों के बल पर हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर आरोपियों को लूटी गई बाइक व तमंचे बरामद किए है।
चंडौस प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा कस्बा में चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो युवक आये। जिन्हें पुलिस ने रोक लिया। चंडौस प्रभारी निरीक्षक ने देखा यह वही बाइक है, जिसे 9 नवम्बर की देर शाम को गांव ओगीपुर के निकट से तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा लूटा गया था। पुलिस ने बाइक सवारों को रोक दोनो की तलाशी ली। तो उनके कब्जे से दो तमंचा, चार जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन व एक हजार रुपये बरामद हुए। प्रभारी निरीक्षक ने जब आरोपियो से पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम विक्रम पुत्र कमल सिंह निवासी मुरारीनगर खुर्जा और शिवम पुत्र हरेंद्र सिंह निवासी दुर्गा मंदिर खुर्जा जिला बुलंदशहर बताया है। प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि दो आरोपियो को जेल भेज दिया है। एक आरोपी फरार है। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। शीघ्र ही फरार आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।