पैसों के लेन देन में दो पक्षों में मारपीट व फायरिंग दो सगे भाई घायल: शांति भंग में दोनों हिरासत में
अलीगढ़ 18 नबम्बर। देहली गेट थाना क्षेत्र के शाहजमाल में बुधवार की दोपहर दो पक्षों में पैसों के लेन देन को लेकर जमकर मारपीट हो गई। इसमें हवाई फायरिंग भी हुई, जिससे इलाके में अफरा तफरी मच गई और दो भाई घायल हो गये। पुलिस ने घायल दोनों भाईयों को हिरासत में लेेकर डाक्टरी परीक्षण कराया।
मौहल्ला शाहजमाल के तेलीपाड़ा निवासी वाहिद व गुलशेर पुत्रगण शमशेर इलाके केही आरिफ के कारखाने में पावर पे्रस पर काम करते थे। दोनों भाईयों ने एडवांस के रूप में सात हजार रूपये ले लिये थे। कुछ दिन पूर्व किसी बात पर अनबन हो जाने पर दोनों भाईयों ने काम छोड़ दिया और दूसरे कारखाने में काम करने लगे। बुधवार की दोपहर आरिफ, जाकिर व शालिम आदि को लेकर गया और दोनों भाईयों को बुलाकर उनसे रूपये मांगे। उन्होंने दो चार दिन में रूपये देने को कहा। इसी बात पर विवाद हो गया और आरिफ आदि ने तमंचों की बटों से दोनों भाईयों को मारापीटा। इस मारपीट को देख कुछ लोग आ गये तो हमलावर हवाई फायरिंग करते हुये भाग गये। हवाई फायरिंग से इलाके में अफरा तफरी मच गई।
सूचना पाकर पहुंची पुलिस मौकेे पर पहुंची और घायल वाहिद व गुलशेर को हिरासत में ले लिया। शांति भंग के मामले में कार्यवाही कर घायलों का जिला अस्पताल में उपचार व डाक्टरी परीक्षण कराया। अन्य लोगों की पुलिस तलाश में जुटी है।