Fri. Apr 11th, 2025

एथलेटिक्स सुनीता ने दुबई में लहराया परचम ,5000 मीटर का रेस जीतकर कौशाम्बी सहित देश का नाम किया रोशन

👉 सुनीता सरोज ने दुबई में रचा इतिहास ,जनपदवासियो ने दी सुनीता सरोज को बधाई,कहा कौशबी सहित देश का नाम किया रोशन ।

👉 यूथ एशिया कुवैत 2022 मे जीता था 3000 मीटर मे सिल्वर मेडल ।

कौशाम्बी । जनपद वासियों के लिए यह गर्व का पल है की दुबई जूनियर एथलेटिक्स एशियाई अण्डर 20 चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ी उत्तरप्रदेश के कौशाम्बी की सुनीता सरोज ने एक बार फिर विदेश की धरती पर अपना लोहा मनवाया है l सुनीता सरोज ने 5000 मीटर की रेस में ब्रांज़ मेडल जीता है l सुनीता को जनपदवासियों की तरफ से आगे बढ़ते रहने की और एक दिन ओलम्पिक मे भी जरूर प्रतिभाग करने की बधाई दी गई है । कौशाम्बी की बेटी सुनीता सरोज ने दुबई में देश का गौरव बढ़ाया है और एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 5000 मीटर में कांस्य पदक जीता हासिल की है । सुनीता सरोज कौशांबी जिले के तहसील मंझनपुर अंतर्गत बरई बंधवा मालीपुर महाराजगंज की रहने वाली है ।पिछली वर्ष में इन्होंने दुबई में 3000 मीटर के रेस मे दूसरा स्थान जीत कर देश का नाम रोशन किया था।

पांच हजार मीटर रेस में कौशाम्बी की सुनीता ने जीता ब्रांज मेडल

एथलेटिक्स सुनीता सरोज ने एक बार फिर जूनियर एथलेटिक्स एशियाई अंडर 20 चैंपियनशिप में विदेश की धरती दुबई में अपना लोहा मनवाया है। सुनीता ने 5000 मीटर की रेस में ब्रांज मेडल जीता है। सुनीता ने यूथ एशिया कुवैत 2022 मे 3000 मीटर मे सिल्वर मेडल जीता था।

भारतीय खिलाड़ी एथलेटिक्स सुनीता की जीत पर प्रदेश और जिले में खुशी की लहर है। सुनीता की जीत पर परिवार एवं रिश्तेदारों के बीच खुशी का माहौल बना हुआ है। एथलेटिक्स विजेता सुनीता सरोज के घर पर बधाई देने वालो की लाइन लगी हुई है।

अमरनाथ झा पत्रकार ,  मो0 – 9415254415

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें