लापता युवक के शव की पांच दिन बाद हुई शिनाख्त
अलीगढ़ 18 नबम्बर। मडराक थाने की पुलिस की सजगता व सक्रियात के चलते पांच दिन पूर्व मंदिर नगला के हाइवे के निकट मिली अज्ञात लाश की मंगलवार को अन्तिम संस्कार से पूर्व शिनाख्त हो जाने पर शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
विजयगढ़ थाना क्षेत्र के गांव कुरहला निवासी भूप सिंह बघेल के चार बेटे व एक बेटी है जिनमें सबसे बड़ पुत्र प्रमोद ड्राइबर था। वह चार माह से अरविन्द शर्मा काॅन्टेªक्ट रोड मिल्क टेंकर टीपी नगर जगन्नाथपुरी मेरठ में टेंकर पर ड्राइबर था। दीपावली त्यौहार से दो दिन पूर्व गुरूवार की शाम छह बजे प्रमोद ने अपने भाई को फोन पर गांव आने की सूचना दी और सासनी पर मिलने के लिये कहा था। उसके पिता भूपसिंह उसे लेने सासनी पहुंच गये लेकिन प्रमोद नहीं आया, तो वह रात बाहर बजे इंतजार करके घर लौट गये। प्रमोद के नम्बर पर फोन किया लेकिन वह रिसीव नहीं हुआ। उसकी परिजन तलाश करते रहे। इधर शुक्रवार की प्रातः मडराक पुलिस को अज्ञात शव मिला। थानाध्यक्ष राजीव कुमार के अनुसार शव की शिनाख्त नहीं हुई और उसकी मौत किसी वाहन से कुचलने पर हुई। पोस्ट मार्टम के बाद लावारिश में शव को पुलिस शमशान घाट ले गई। इसी बीच सूचना मिलने पर परिजनों ने थाने में कपड़ों व फोटो से उसकी पहचान की तब शव को अन्तिम संस्कार नहीं कर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।
मृतक के पिता भूपसिंह के अनुसार मृतक की चार वर्ष पूर्व खैर थाने के गांव मजूपुर से शादी हुई थी। उसके तीन वर्ष की बेटी दो वर्ष का बेटा है। मृतक का मोबाइल भी नहीं मिला है, इससे पूरी अशंका है कि उसकी हत्या की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।