Mon. Dec 23rd, 2024

भैला मकदूमपुर गांव में मनाई गई बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती, निकाली गई भव्य यात्रा, डीजे बजाकर निकली यात्रा सैकड़ो महिला,बच्चे युवा रहे सामिल

हर वर्ष भैला मे बाबा साहब अम्बेडकर की मनाई जाती है जयंती। लगभग 28 वर्ष से स्थापित है बाबा साहब की मूर्ति, स्व0 बैजनाथ पासवान ने स्थापित किया था बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा

कौशाम्बी । जिले मंझनपुर तहसील के भैला मकदूमपुर में डॉ.भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई गई । इस जयंती मे गांव के बच्चों एवं युवाओ तथा बजुर्गो और महिलाओं के लिए बाबा साहेब के अनमोल विचार प्रेरणा हैं । हमे बाबा साहब के विचारों को जन जन तक पहुचाने में सहयोग देना चाहिये । लोगों ने डीजे और बैंड बाजो के साथ गांवों में जुलूस निकालकर अंबेडकर जयंती मनाई एवं इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए ।

इससे प्रेरित होकर युवा जीवन की कठिनाइयों का सामना करने के लिए तैयार हो सके। संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल को मनाई जाती है। उन्हें संविधान निर्माता इसलिए कहा जाता है, क्योंकि भारतीय संविधान के निर्माण में उनका अमूल्य योगदान रहा है, साथ ही दलित समाज के लिए भी बी0आर आंबेडकर ने महत्वपूर्ण कदम उठाए।

ग्राम भैला के तमाम बच्चे बुजुर्ग युवा महिलाएं यात्रा में शामिल रहे और पूरे गांव मे बाबा साहब अंबेडकर के गीत बजाकर यात्रा निकाली गई । ग्राम भैला मकदुमपुर में लगभग 28 वर्षों से बाबा साहब की अंबेडकर की प्रतिमा को बैजनाथ पासवान ने स्थापित किया है । तब से यहां हर वर्ष गांव के लोग इस जयंती के अवसर पर एकत्र होते है और इसे बड़ी धूमधाम से मनाते हैं । बता दे कि लगभग 28 वर्ष पहले बैजनाथ पासवान बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को लाकर लगाया था ।  इस समय प्रतिमा के पास गांव के एक परिवार द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है ।

इस अवसर पर सोनू पासवान , रोहित कुमार झा, अजय कुमार, मोहित कुमार , अभिसेख कुमार , दरबारी लाल , बैजनाथ रैदास, भानू सरोज , घनस्याम लोध, चांद बाबू , अमित कुमार कुलदीप वर्मा सहित सैकड़ों लोग सामिल हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें