बस डंफर की भिड़ंत में एक की मौत, चार घायल
अलीगढ़ के थाना टप्पल क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे पर बोलबो बस ओर डंपर की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत व चार लोग घायल हुए। हादसे की सूचना पर एसडीएम खैर अंजनी कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। एसडीएम अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना में राधेश्याम तिवारी 37 वर्षीय सुल्तानपुरी दिल्ली की मृत्यु हो गयी ओर चार यात्री घायल हो गए।घायलो को कैलाश हॉस्पिटल जेवर में उपचार को भर्ती कराया गया है।सभी की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।बस सिद्धार्थनगर से दिल्ली जा रही थी ।