डिजिटल क्रॉप सर्वे योजनार्न्तत शीघ्र सर्वे कार्य शुरू कराने का एडीएम ने दिये निर्देश
अपर जिला अधिकारी अरुण कुमार गौड़ ने कोडर गांव का निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों से प्राप्त की जानकारी ।
कौशाम्बी। जिले के अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार गोंड ने शुक्रवार को उप कृषि निदेशक सतेन्द्र तिवारी एवं अपर जिला सांख्यकीय अधिकारी मनोज कुमार मिश्रा के साथ डिजिटल क्रॉप सर्वे योजनार्न्तत ग्राम कोडर का निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त करते हुए पूरे जनपद में शीघ्र सर्वे कार्य शुरू कराने के निर्देश दिये हैं ।
कौशाम्बी के उप कृषि निदेशक ने बताया कि जनपद कौशाम्बी में कुल 298346 किसानों का लक्ष्य रखा गया है एवं 108 गॉवो में सर्वे कार्य शुरू हो गया है। कुल किसानों के सापेक्ष 16.82 प्रतिशत की प्रगति सुनिश्चित कर लिया गया है। 10 गॉवों में सर्वे कार्य पूर्ण हो चुका है, अभी तक कुल 12342 खसरों का सर्वे किया गया है। 135 सर्वेयर इस कार्य में लगे हुए हैं। सर्वे कार्य से कृषकों को व्यापार करने तथा बीमा का लाभ व केसीसी लेने तथा फसलों का मूल्य प्राप्त करने में लाभ मिलेगा।