कौशांबी में अखिल भारतीय पासी समाज ने महाराजा बिजली पासी की मनाई धूमधाम से जयंती,शैलेश पटेल ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता
कौशांबी। जिले के महाराज बिजली पासी की धूम धाम से मनाई गई जयंती। वही कार्यक्रम में शामिल हुए वक्ताओं ने कहा कि कौशांबी में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में महाराजा बिजली पासी की जयंती मनाई जा रही है। महाराजा बिजली पासी लखनऊ के बिजनौड़गढ़ के राजा थे। जिनका राज्य 12वीं सदी के अंत में अवध के एक भूभाग पर स्थापित था वही सरकारी अभिलेखों के अनुसार महाराजा बिजली पासी लखनऊ परिक्षेत्र के सम्राट थे उनके राज्य में प्रजा बहुत सुखी थी। व आर्थिक संपन्नता थी। व्यापार एवं सी मजबूत एवं बहुत ही उत्कृष्ट थी जिसके कारण भूभाग में कभी भी बाहरी आक्रमणकारी आक्रमण करने से पहले सोचते थे। आज उनके जीवन के बारे में जानकारी को स्कूल कॉलेज के पाठ्यक्रमों में शामिल किए जाने की जरूरत है। वही शैलेश पटेल, रामचंद्र पासी ने ने कहा कि आजादी की लड़ाई में पासी समाज का महान योगदान है। महाराजा बिजली पासी, सहित सुहेलदेव पासी, माहे पासी, दहिया पासी सहित हजारों पासी समाज के योद्धाओं की तलवार का जौहर पूरे देश में दिखाई देता था।
इसी प्रकार उदा देवी ने आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए थे। जिससे पासी समाज के पूर्वजों का गौरवशाली इतिहास रहा है। वही अंबिका प्रसाद सेन ने कहा की आजादी की लड़ाई में महाराजा बिजली पासी का अहम योगदान था। उन्होंने लोगों को उनके बताएं आदर्शों पर चलने का संकल्प दिलाया। वही मौके पर मौजूद। शैलेश पटेल, रमेश पासी, रामचंद्र पासी, कमलेश पासी, श्री चंद यादव, पूर्व प्रधान शिवकुमार, सुरेश पटेल, अंबिका प्रसाद सेन, हंसमुख, भंवर प्रधान, राकेश प्रधान, सुरेश सिंह पटेल, विपिन बिहारी, बबलू यादव, जयकरण सिंह पटेल, भंवर सिंह पटेल, आदि मौजूद रहे लोगो ने महाराजा बिजली पासी जयंती पर माल्यार्पण कर महाराजा बिजली पासी की जयंती को धूमधाम से मनाया.