नगर पालिका परिषद मंझनपुर में टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी का आरोप ,अधिकारी नही दे रहे नो ड्यूज, सीएम से हुई शिकायत
👉 नगर पालिका परिषद मंझनपुर में टेंडर का नोटिस बोर्ड मे नही चस्पा करते है सूचना , बेवसाइट पर नही अपलोड करते है शासनादेश के मुताबिक विड प्रपत्र के प्रारूप, इस्टीमेट, दर विश्लेषण, साइट प्लान आदि ।
👉 जिले के सभी नगर पंचायत और नगर पालिका परिषद के टेंडरों मे चल रहा है खेल ,टेंडर नियम के पैरा 8 में लागू किए अपनी मनमानी शर्त । 26 दिसम्बर को खुलना है लगभग ढाई करोड़ का टेंडर ।
कौशाम्बी l जिले के नगर पालिका परिषद मंझनपुर में टेंडर की प्रक्रिया में गड़बड़ी कर चाहेतो को टेंडर देने का आरोप चित्रा कंस्ट्रक्शन के प्रतिनिधि ने लगाया है । बता दें कि नगर पालिका परिषद में नाली और आरसीसी के टेंडर के लिए निविदाएं आमंत्रित की गई है ।।l जिसमें कई ठेकेदारों ने टेंडर डाला है, इस टेंडर में प्रतिभाग करने के लिए चित्रा कंस्ट्रक्शन के प्रतिनिधि ने भी टेंडर डालने के लिए सारी प्रक्रिया के तहत जो शासन द्वारा नियम निर्धारित किए गए हैं उस पर खरे उतर रहे हैं लेकिन नगर पालिका परिषद ने उन नियमों में नो ड्यूज देने की शर्तें अनिवार्य रखी है । चित्रा कंस्ट्रक्शन के प्रतिनिधि कुलदीप पटेल ने बताया कि वह कई बार नो ड्यूज के लिए नगर पालिका परिषद मंझनपुर में प्रार्थना पत्र दिए हैं ,उसकी प्रतिलिपि डीएम को भी दिए हैं लेकिन नगर पालिका परिषद के अधिकारी ने उनको नो ड्यूज नहीं दिया है । इसकी शिकायत कुलदीप पटेल ने मुख्यमंत्री के यहां किया है जिस पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने नगर विकास के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर 18 दिसंबर को जांच करने का निर्देश दिया है । चित्रा कंस्ट्रक्शन के प्रतिनिधि ने नगर पालिका परिषद के अधिकारियों पर ठेकेदारों को परेशान करने और अपने चहेतो को टेंडर मैनेज करने का आरोप लगाया है । यही वजह है कि अन्य ठेकेदारों को नो ड्यूज प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा है ,इसकी जांच कर कार्रवाई की मांग की है l
जब इस मामले में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मंझनपुर अनूप राय से बात हुई तो उन्होंने कहा की चित्र कंस्ट्रक्शन के प्रतिनिधि का नो ड्यूज बनाकर कार्यालय में रखा है अभी तक वह लेने नहीं आए हैं सिर्फ शिकायत कर रहे हैं यदि वह ऑफिस आएंगे तो उनका प्रमाण पत्र उन्हें मिल जाएगा ।