करारी पुलिस ने किया भोंदू सरोज की हत्या का खुलासा, पुलिस ने किया तीन को गिरफ्तार
कौशांबी । करारी पुलिस ने पवैया गांव मे 1 दिन पहले हुई हत्या का खुलासा किया है। बता दे कि 17 नवम्बर की शाम भोंदू सरोज को गांव के ही अर्जुन सहित 3 लोगो ने हत्या कर दिया था । शुक्रवार की शाम भोंदू सरोज अपने घर से बाहर खेतों की तरफ गया था जैसे ही वह शाम को गांव में आया तो रास्ते में उसकी लाश मिली जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गईभोंदू ने अर्जुन की पत्नी को 6 माह पहले कुल्हाड़ी से मारकर घायल कर दिया था जिससे नाराज अर्जुन ने घटना को अंजाम दिया है। अर्जुन और उसके सहयोगी डंडे और कुल्हाड़ी से वार कर भोंदू की हत्या कर दिया था । पुलीस ने हत्या में सामिल 3 लोगो को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा किया है। मृतक भोंदू के खिलाफ थाना करारी में 4 और थाना चरवा मे एक मुकदमा दर्ज है ।
सीओ मंझनपुर अभिषेक सिंह ने बताया की हत्या में शामिल तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और बाकी की तलाश की जारी है जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी ।