अतीक के गुर्गे ने बेच डाली साले की जमीन, देता रहा जान से मारने की धमकी,पीड़ित ने पुलिस से किया शिकायत,थाना पुरामुफ्ती इलाका का मामला
पूर्व सांसद भू माफिया अतीक अहमद का करीबी गुर्गा अब्दुल जाहिद ने दस्तावेज में हेराफेरी कर बेच डाला अपने साले कि करोड़ो कि सम्पत्ति।
पीड़ित ने पूरामुफ्ती थाना प्रभारी से बताई अपनी आपबीती मुसीबत, पुलीस ने दिया कार्रवाई करने का आश्वासन।
प्रयागराज । जनपद के पूरामुफ्ती थाना के सल्लाहपुर चौकी क्षेत्र के पूर्व सांसद स्वः अतीक अहमद भू माफिया के करीबी अब्दुल जाहिद व पत्नी आएशा बेगम ने दस्तावेज में हेराफेरी कर के बेच दिया। अपने सगे साले वसी अहमद कि करोड़ों कि सम्पत्ति। वसी अहमद ने बताया कि मुझे हमेशा जान से मरवाने कि धमकी अतीक अहमद के गुर्गों से दिलवाता रहा। और अब्दुल जाहिद खुद कहता रहा कि सल्लाहपुर में दिखा तो गोली से मार दूंगा। इसी डर से मैं कभी भी इसका विरोध नहीं कर पाया और देहरादून में नौकरी करता रहा। जब मैं नौकरी से रिटायर हुआ। तो सल्लाहपुर गांव आया। जैसे ही यह खबर अब्दुल जाहिद को हुई तो धमकी देते हुए कहा कि यहां दूबारा आए तो गोली से जान से मरवा दूंगा, तभी वसी अहमद डरा व सहमा हुआ था। उसने बताया कि सल्लाहपुर से मैं वापस चला गया देहरादून और वही से पूरामुफ्ती थाना प्रभारी को आनलाइन आवेदन शिकायत पत्र भेजा है । पीड़ीत कार्रवाई कि मांग करता रहा है । थानाध्यक्ष ने पीड़ित को थाने में बुलाकर आपबीती सुनी और चार सौ बीस करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है । माफिया स्वः अतीक अहमद के मर जाने के बाद इन गुर्गों के कारनामे अब खुल रहा है। इससे एक सप्ताह पूर्व में कौड़ी के भाव खरीदी हुई जमीन की भू माफिया स्वः अतीक अहमद ने 20 बीघा जो किसान के नाम पर खरीद रखा था उसे शासन व प्रशासन कुर्क कर ली है।
बता दे कि एक मामूली रोड पर तंबाकू बेचने वाले का पुत्र आखिर करोड़पति कैसे बना यह बहुत बड़ा जांच का विषय है। एक ही जगह नहीं अनेकों जगह करोड़ों रुपए का साम्राज्य खड़ा कर रखा है। यह व्यक्ति एक अधिकारी के यहां खाना बनाकर और झाड़ू पोछा करता था। आखिर इसके पास करोड़ों की संपत्ती कहां से आई ,क्षेत्र में इस बात की चर्चा है जिसे सारे लोग भली भांति जानतें हैं कि भू माफिया अतीक अहमद का यह खास गुर्गा है। करोड़ों की संपत्ति जो इसके नाम व इसके पत्नी के नाम व उसके पुत्रों के नाम कर रखा है। यह सारी संपत्ति बेईमानी ,वह अवैध कब्जा की हुई संपत्ति है। आखिर जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकर्षित करना चाहता हूं कि इस अवैध व बेईमानी की संपत्ति की जांच कर यह पता लगे कि इतनी बड़ी संपत्ति आई कहां से है । ग्रामवासी अकबरपुर सल्लाहपुर के लोगों की नजर इस बेईमानी की संपत्ति पर टका टक नजर लगी हुई है कि इस पर शासन व प्रशासन कब कार्रवाई करेगा। इसके खिलाफ अगर कार्रवाई की जाती है तो काफी मामला सामने आ जाएगा। इसका सगा साला वसी अहमद ने इस बात का आरोप लगाया है कि मेरी करोड़ की संपत्ति के दस्तावेजों में हेरा फेरी करके यह तीन लोगों ने बेच डाली है और हमेशा इस बात की धमकी देता रहा किसी अधिकारी या थाना चौकी गए तो मैं भाई के आदमियों से मरवा दूंगा। वसी अहमद डरा व सहमा हमेशा रहता था।इसका ना तो विरोध कर पता था और ना ही अपनी सम्पत्ति पर कभी कब्जा कर पाता था। जिलाधिकारी महोदय से निवेदन है कि। माफिया स्वः अतीक अहमद के गुर्गे की जांच कर इसके खिलाफ कार्रवाई करें।