Mon. Dec 23rd, 2024

पटाखे के गोदाम में हुवा विस्फोट, दर्जनों घायल, फायर ब्रिगेड और पुलीस फोर्स मौके पर पहुंचे

👉 भाजपा के पूर्व विधायक के मामा के घर में धमाका, तीन मकान क्षतिग्रस्त , कई वर्षों से चल रहा था अवैध कारोबार

👉  नमकीन गोदाम की आड़ मे घर में था अवैध पटाखा का गोदाम, फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां मौके पर , एक भैंस भी घायल, कई वाहन क्षति ग्रस्त ।

कौशाम्बी । जिले के पिपरी थाना अंतर्गत मनौरी बाजार मे शुक्रवार की रात एक मकान मे बने गोदाम मे जोरदार धमाका हुआ। धमाके से आस पास के तीन मकान क्षतिग्रस्त हो गये जबकि कुछ लोगो के घायल होने की जानकारी भी सामने आई है। धमाके की आवाज सुनकर आस पड़ोस के।लोग घरो से बहर निकले और मौके पर भीड़ जुट गयी। घटना की जानकारी पिपरी पुलिड को मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना पर कई अधिकारी और चार गाड़ी फायर ब्रिगेड की पहुंची। आग को बुझाने का प्रयास जारी है। जिस मकान मे धमाका हुआ है वह मकान भाजपा के पूर्व विधायक के मामा का बताया जा रहा है। हलाकि पुलिस इस मामले को दबाने का प्रयास कर रही है। एक भैंस घायल ,दो दर्जन लोग घायल ,3 एयर फोर्स टीम आई थी । कौशाम्बी और प्रयागराज फायर ब्रिगेड भी मौके पहुंची। थाना पिपरी सहित थाना चरवा, थाना संदीपन घाट आदि जगह की फोर्स मैके पर पहुंची। सूत्रों की माने तो फायर ब्रिगेड के बुझाते समय भी बज रहे थे पटके। धमाका के बाद भी लगभग 15 मिनट तक जलता था बारूद । नमकीन की आड़ में चल रहा था अवैध पटाके का कारोबार।

जानकारी के मुताबिक कौशाबी के पिपरी थाना के मनौरी बज़ार मे मे रहने वाले हिमांशु केशरवानी पुत्र शंभू केसरवानी का मकान है। शंभू भाजपा नेता और पूर्व प्रधान भी है। सूत्रों के मुताबिक उनके घर के नीचे नमकीन बनाने का गोदाम है। नमकीन के गोदाम की आड़ में पटाखे का अवैध गोदाम चल रहा था। शुक्रवार की रात करीब 11 बजे गोदाम मे तेज धमाका हुआ। जिससे आसपास के तीन मकान ध्वस्त हो गये। वही पांच सौ मीटर के दायरे मे रहे मकानो पर भी असर पड़ गया। धमाके की आवाज के बाद लोग अपने घरो से बाहर निकले और देखा कि शंभू के गोदाम मे आग लगी थी। सूचना पुलिस को दी गयी। जिसके बाद मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड कि चार गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने का प्रयास करने मे जुट गयी।

धमाका इतना तेज था जो पूरा बाजार हिल गया। लोग दहशत मे आ गये । सूचना पूर्व विधायक संजय गुप्ता को मिली तो मौके पर वह भी पहुंच गये। पूरी घटना में पुलिस का कहना है कि प्लाई वूड के गोदाम मे आग लगी है। सूत्रों के मुताबिक दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए है जिन्हे इलाज के लिए भेजा गया है। मौके पर भारी फोर्स मौजूद है। सीओ चायल योगेंद्र कृष्ण नारायण का कहना है कि सिलेंडर फटा है। मकान ध्वस्त हुए है, जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें