नशेबाज ड्राइवर की लापरवाही से पलटने से बची बच्चों से भरी बस
कौशाम्बी । सिराथू कस्बे में यू0एस इंटर कालेज से बच्चो को लेकर जा रही बस ड्राइवर की लापरवाही से पलटने से बची है। बस में सवार दर्जनों बच्चे घायल हो गए हैं ,इस घटना के बाद मौके पर ग्रामीण पहुंचे और पुलिस को सूचना दिए तो थाना पैंसा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल जान माल की कोई हानि नहीं हुईं है।
बता दें कि यू0एस स्कूल में लगी बस का ड्राइवर हमेशा गांजा और शराब पीकर चलाता है जिससे अक्सर कोई न कोई घटनाएं होती रहती है। फिलहाल आज जब बस बच्चों को लेकर जा रही थी तभी अनेठा गांव के पास ड्राइवर के लापरवाही से बस पलटने से बच गई ,बस में बैठे बच्चों में कोहराम मच गया । बस में बैठे लगभग एक दर्जन बच्चे चोटहिल हो गए है ।