अतीक का रिश्तेदार पूर्व ब्लॉक प्रमुख सऊद की 19 करोड़ की सम्पत्ति कुर्क , हत्या, लूट और रंगदारी मांगने के मामले दर्ज है मुकदमा
👉 अभी भी तामाम है उसके गुरगों के नाम सऊद की बेनामी संपत्ति, बजहा के पवन पांडे , व अरविंद कुशवाहा तथा दिनेश शुक्ला के नाम है कई करोड़ो की संपत्ति ,सैनी में है जमीन और गेस्ट हाउस
कौशाम्बी। अमृत विचार: माफिया अतीक के रिश्तेदार पूर्व ब्लॉक प्रमुख मोहम्मद सऊद पुत्र बचऊ निवासी ग्राम लोहरा के खिलाफ प्रशासन ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की है। तहसील चायल प्रशासन ने मोहम्मद सऊद की 19 करोड़ 30 लाख कीमत की चल-अचल संपत्ति को कुर्क कर दिया। जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर थाना संदीपन घाट पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही के तहत धारा 14 (1) के तहत मकान, दुकान ऑफिस, ईट भट्ठा, प्लाट व 12 कार को कुर्क किया है। प्रशासन ने थाना संदीपन घाट के ग्राम लोहरा, इमामगंज और भीठी में यह कार्रवाई की है।
बता दें कि सऊद पुत्र बचऊ निवासी ग्राम लोहरा का रहने वाला है। जिसका मूरतगंज और आसपास के इलाके में दहशत कायम रहा है। इसने अपने कई करीबियों के नाम तमाम बेनामी सम्पत्ति भी बना रखी है । बजहा गांव के पवन पांडे और अरविंद कुशवाहा, दिनेश शुक्ला जैसे कई लोगो के नाम से करोड़ की संपत्ति, जमीन और गेस्ट हाउस बना रखा है। सैनी कोतवाली क्षेत्र में भी कई जमीने है।
प्रशासन की माने तो अभी जांच की जा रही है। कई करोड़ की बेनामी सम्पत्ति और भी निकलने की संभावना जताई जा रही है। सीओ योगेंद्र कृष्ण नारायण ने बताया कि मोहम्मद सऊद पर 12 से ज्यादा हत्या और हत्या के प्रयास, तथा लूट और रंगदारी मांगने के मामले दर्ज है। इसकी कुल संपत्ति जिसकी अनुमानित कीमत 19 करोड़ 30 लाख है। सऊद कई माह से टेवा जेल में बंद हैं ।
जिसमे मकान, दुकान, ऑफिस, ईट भट्ठा, प्लाट और कार शामिल है। इन संपत्ति को जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत कुर्क किया है।