एएमयू के पूर्व छात्र सहित 27 लोगो के विरुद्ध जिला बदर की कार्रवाई
अलीगढ़ में एडीएम सिटी कोर्ट ने एएमयू के पूर्व छात्र शरजील उस्मानी व जैद शेरवानी समेत 27 लोगों के विरुद्ध जिला बदर की कार्रवाई की गई है।
क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन अनिल समानिया ने जानकारी देते हुए बताया, शरजील उस्मानी निवासी आवास विकास कॉलोनी आजमगढ़, हाल पता आरएम हॉल एएमयू सिविल लाइंस व जैद शेरवानी निवासी गली आलमबाग सिविल लाइन पर सीएए, एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन के मुकदमे दर्ज हैं। वहीं एएमयू के इन दोनों छात्रों समेत जिले के अन्य थाना क्षेत्रों के निवासी समेत 27 लोगों को जिला बदर किया गया है। वहीं जनपद वासियों से अनुरोध भी किया गया है कि उपरोक्त किसी भी व्यक्ति को जिले की सीमा में देखा जाए या कोई आपराधिक घटना में संलिप्त मिले तो तत्काल जिले के पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को सूचित करें।