Mon. Dec 23rd, 2024

पुलिसिया आतंक की शिकार हुई महिला ने लगाई उच्च अधिकारियों से गुहार, मुख्यमंत्री योगी से मिलने की पुलिस ने दी सजा, फर्जी मुकदमा लिखाकर भेजा जेल, नहीं मिला पीड़िता को न्याय, पुलिस के डर से घर गांव छोड़कर इधर-उधर भटक रही महिला, कौशांबी मंझनपुर पुलिस का कारनामा

👉 महिला ने उच्च अधिकारियों को पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार । पुलिस ने फर्जी मुकदमा लिखकर भेजा जेल ।

👉 टेवा में सोनकर से कविता पाण्डे ने खरीदी थी जमीन, नहीं मिली जमीन मुकदमा में गई जेल, पुलिस ने रचा ऐसा खेल…..

कौशांबी। पीड़ित महिला कविता पांडे ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिस उसके विपक्षियों से मिलकर फर्जी मुकदमा लिख कर जेल भेज दिया है और उसके साथ न्याय नहीं हो रहा है । महिला सीएम योगी से मिलने गई थी गोरखपुर जिससे अधिकारियों को पड़ी थी डांट, तो बदले में पुलिस ने महिला पर ही फर्जी मुकदमा लिखकर जेल भेज दिया है ।

महिला ने वर्षों पहले ननका सोनकर से टेवा मे खरीदी थी चार लाख की जमीन जिसमे 3 लाख नगद दिया और स्टांप पेपर में लिखवा 1 लाख बाकी रहा है । उसकी नियत बदल गई और पैसा लेकर ननका ने जमीन नही दी तथा अरविंद यादव सहित मिलकर महिला के साथ अन्याय किया है । पीड़ित महिला ने थाना प्रभारी मंझनपुर संतोष शर्मा पर आरोप लगाते हुए कहा की फर्जी केस में फंसा कर जेल भेज दिया है । पुलिस ने सोनकर से महिला थाना में लिखाया गया फर्जी एससी/ एसटी एक्ट का मुकदमा और पीड़िता कविता पाण्डे की पुलिस द्वारा निर्दयता से पिटाई की गई है । 15- 20 दिन तक वह जिला अस्पताल मे भर्ती रही है  । आजकल पुलिस के डर से महिला घर छोड़कर इधर उधर भटक रही है ,पुलिस ने महिला के लौगाएं गांव मे भाइयों को भी केस में फसाया है । यह सब कोतवाली मंझनपुर क्षेत्र के टेवा गांव का मामला है । पुलिस ने यह भी धमकी दी है कि अगर वह दोबारा मुख्यमंत्री के यहां गई शिकायत की तो उसके भाइयों पर कई मुकदमा लगाकर एनकाउंटर करवा देगी।

इस मामले में जब क्षेत्राधिकारी मंझनपुर अभिषेक सिंह से बात हुई तो उन्होंने कहा कि महिला ने एसएचओ महिला के साथ मारपीट की है और दांत से उनकी उंगली काट ली है । इस वजह से उनके खिलाफ मुकदमा लिख कर कार्रवाई हुई है, महिला जो आरोप लगा रही है वह बेबुनियाद है ।

अमरनाथ झा पत्रकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें