Mon. Dec 23rd, 2024

मोहब्बतपुर पैंइंसा थाने में पीड़ित महिला से किया महिला सिपाही एवं पुलिस, दीवान ने दुर्व्यवहार, पीड़िता को डांटा एवं कई घंटा तक थाने में जबरन बैठाया, पीड़ता गस खाकर दो बार गिरी, किया कई बार उल्टी, फिर भी पुलिस को नहीं आया रहम

👉 पीड़ित महिला से किया गया थाने में दुर्व्यवहार, कई घंटो महिला को खड़ा कराए रही पुलीस। ऐसे कर्मियों पर धारा 166- A ki kab होगी कार्यवाही….

👉 पेड़ के सहारे खड़ी रही घंटो महिला ,पुलीस का दिखा पीड़ित के खिलाफ पावर का दुरुयोग भरा कार्य…पीड़िता को हुई कई बार उल्टी,भावना ने किया जोर जबरदस्ती…

कौशाम्बी। कब सुधरेगी जिले के पैंसा थाने की पुलिस ,कई घण्टे तक जबरन पीड़ित महिला को बैठाए रखी पुलिस। पीड़ित बुधरानी निवासी अफजलपुर वारी को एवम उसकी लड़कियां को कल लाठी कुल्हाड़ी से किया गया है अधमरा ।  घायलों को 108 एम्बुलेंस से बेहोशी की हालात में कराया गया है जिला अस्पताल में भर्ती। आज पीड़ित बुधरानी अस्पताल से गई थाने एक व्यक्ति के साथ देने तहरीर तो थाने में महिला सिपाही भावना राजपूत और एक बिना वर्दीe इंद्रपाल सिपाही व दीवान ने किया प्रताड़ित। महिला कई बार अस्पताल में भर्ती बेटी की हालात खराब बताकर जाने की करती रही फरियाद लेकिन महिला सिपाही और थाने के वीरेन्द्र तथा दीवान में उसे बार बार डांट कर दिखाया पुलिसिया वर्दी का खौफ।

सादे लिबास लोवर और टी शर्ट में रहे दीवान और सिपाही, दिखाते रहे फरियादियों से पुलिसिया रौब। जब भी पीड़ित तहरीर देकर जाने लगती तो महिला सिपाही ने जबरन पकड़ कर उसे थाने के अंदर कर दिया । कोई नही सुनता पैंइंसा थाने में पीड़ित की फरियाद। थाने में घायल महिला कई बार गस खाकर गिर पड़ी , उल्टी भी हुई लेकिन इस बेरहम पुलिस को नही दिखा पीड़िता का दर्द। उसकी बेटी को कुल्हाड़ी से सिर फाड़ दिया गया जो गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती है,लेकिन पुलिस गरीबों और बेसहारों के आगे ही अपनी वर्दी और पावर का दुरुपयोग करते है ।

दीवान ने कई बार महिला को डांटा। पीड़ित को छोड़ने गए व्यक्ति को भी जबरन बैठाया। यह काम कौशाम्बी में खुलेआम थानों में होता है। अब देखना है की पैंसा थाने में दलित पीड़ित महिला से दुर्व्यवहार करने और उससे वर्दी और पावर का दुरुपयोग करने वाले इन सिपाहियों पर धारा 166 A की कार्यवाही होती है या फिर सब कुछ ऐसे ही चलता रहेगा यह जांच का विषय है….

अमरनाथ झा पत्रकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें