Tue. Apr 15th, 2025

टेंडर विहीन सड़क पर लगा काम, टेंडर वाली सड़क पर नहीं लगा काम, 65 लाख की लागत से बनना है रोड, साक्षी कांस्ट्रक्सन का कारनामा

👉 ठेकेदार की मनमानी , बिना टेंडर वाली में क्यों लगाया काम, जांच का विषय….

👉 बिना टेंडर वाली सड़क पर लगा दिया गया काम, टेंडर वाली वाली सड़क पर नहीं लग रहा है काम, कब देंगे पीडब्ल्यूडी के अधिकारी ध्यान…

कौशांबी । हवा हवाई साबित हो रहा पीडब्ल्यूडी विभाग में ठेकेदारों का काम । टेंडर में भी बताया जा रहा है गड़बड़ी की बात। फिलहाल जिस सड़क का हुआ टेंडर उसमे नहीं लगा काम,दूसरी बनी सड़क में खानापूर्ति कर धन हड़पने का बना है प्लान । सिराथू सराय अकिल मार्ग से चक खोदायगंज होते हुऐ मलाक सद्दी नहर की पुलिया तक नव निर्माण कार्य की रोड 900 मीटर सड़क में जीरो से लेपन तक होना है काम । इस सड़क के आवासीय भाग में सीसी मार्ग में भी होना है काम लेकिन इस सड़क को छोड़कर दूसरी सड़क में लगा है कम। रघवापुर चौराहे से खोदायगंज मार्ग में साक्षी कांस्ट्रक्सन ने लगाया है काम। सूत्रों की माने तो 65 लाख की इस सड़क में लोगों को मिला है काम । एसकेएस एसोसिएट को 600 मीटर और साक्षी कांस्ट्रक्सन को 300 मीटर करना है काम । टेंडर वाली सड़क छोड़कर बिना टेंडर वाली सड़क में लगा है काम । धन हड़पने का बना है प्लान , आखिर कब देंगे आधिकारी ध्यान । बुधई चौराहा से सिवशक्ति जूनियर हाईस्कूल वाली सड़क पर बिना टेंडर क्यों लगा है कम…. लगभग 7 माह पहले हुआ था टेंडर।

अमरनाथ झा पत्रकार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें

preload imagepreload image