Mon. Dec 23rd, 2024

डीआरएम ने किया कानपुर का दौरा , रेलवे स्टेशन सहित इलेक्ट्रिक लोकोसेड, टीएम शाप, कैरिज एण्ड वैगन तथा लोको अस्पताल का भी किया निरीक्षण

प्रयागराज। कानपुर रेलवे स्टेशन में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब प्रयागराज के नवनियुक्त एवं अनुभवी तेजतर्रार मंडल प्रबंधक हिमांशु बडोनी ने दौरा किया । बता दें कि जब से नवनियुक्त डीआरएम आए हैं तब से उनकी कार्यप्रणाली को देखते हुए लोग चाक-चौबंद एवम सक्रिय नजर आ रहे हैं ।

उन्होंने कानपुर रेलवे स्टेशन सहित लोको अस्पताल ,कैरिज एंड वैगन ,इलेक्ट्रिक लोको शेड का दौरा कर गहनता से निरीक्षण किया । डीआरएम ने अपने अनुभव को साझा करते हुए मातहत कर्मचारियों और अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए है।

बता दें कि लोको अस्पताल में भी डीआरएम ने काफी समय देकर अस्पताल की सारी मशीनों का एवं उनसे संबंधित डॉक्टरों से सवाल-जवाब भी किए और कार्यों के प्रति रुचि ली । अस्पताल की जर्जर स्थिति का भी जायजा लेते हुए उन्होंने इंजीनियरिंग विभाग को दिशा निर्देश दिए हैं । चिकित्सालय की पूरी बिल्डिंग सीलन रहती। इसका पता लगाने पर पता चला कि सीवर लाइन का पानी निकासी ना होने के कारण अस्पताल मे पूरा पानी भरा रहता है।

जिसके कारण हर 6 महीने पर रंग रोगन और पुताई का करी कराया जाता है और फिर पुनः बिल्डिंग उसी तरह सीलन होने के कारण खराब हो जाती है । डीआरएम ने कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन का दौरा करते हुए पानी की लगी आर0ओ मशीनों को देखा जो बंद पड़ी हुई है । इससे यात्रियों को सस्ता पानी मिलने वाला मुहैया नहीं हो पा रहा है और मजबूरी में लोकल पानी यात्री को 15 से 20 रूपए में खरीदने को मजबूर है । इस मामले में भी उन्होंने मातहत अधिकारियों को सब ठीक ठाक करने के लिए दिशा निर्देश दिए हैं । इस प्रकार से व्यारा मैं अपने तीन दिवसीय कार्यक्रम में कानपुर के बाद टूंडला अलीगढ़ और खोजें को भी निरीक्षण में शामिल किया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें