Mon. Dec 23rd, 2024

एक पैर से उछल उछल कर चलने को मजबूर है गुंजा, जिला प्रशासन से मदद करने की अपील, भरवारी के कस्तूरबा गांधी बालिका स्कूल में पढ़ती है बालिका

क्या एक मासूम बालिका की हो सकेगी मदद ,भरवारी के कस्तूरबा गांधी बालिका स्कूल के तीसरी क्लास में पढ़ती है गुंजा ….

👉 एक पैर से उछल उछल कर चलने को है मजबूर, जिला प्रशासन और समाज सेविओ  से मदद करने की अपील …

कौशांबी जिले की नगर पालिका परिषद भरवारी में गुंजा जो तीसरी क्लास में भरवारी के कस्तूरबा गांधी स्कूल में हाल ही में एडमिशन कराई है । स्कूल में बालिका एक पैर से उछल उछल कर जब चलती है तो लोगों का ध्यान उस बालिका की तरफ आकर्षित होना स्वाभाविक है । उसका इस तरह से स्कूल में आना जाना लोगों को देखकर कष्ट होता है । एक पैर पर उछल उछल कर गुंजा चलने को मजबूर है और कस्तूरबा गांधी इंटर कॉलेज भरवारी में तीसरी क्लास में पढ़ रही है  । बताया जाता है कि गुंजा के दो भाई हैं और पिता हलवाई का काम करते हैं । विद्यालय की प्रिंसिपल नीलम भारती ने बताया कि अभी हाल ही में इस बालिका का तीसरी क्लास मे एडमिशन हुआ है । यह बच्ची अपने एक पैर पर चलती है और बच्ची को इस तरह से चलना देख कर शिक्षकों को भी तकलीफ होता है ।

बता दें कि भरवारी के स्टेट बैंक के पास रहने वाली गुंजा को बचपन में ही एक बालू लदी ट्रक ने एक्सीडेंट हो गया था ,जिससे उसका एक पैर खराब हो गया है । उसके परिवार की भी हालत ठीक नहीं है यदि कुछ समाजसेवी और प्रशासन ने ध्यान दिया तो इस बालिका का जीवन बेहतर हो सकता है और निश्चित ही इस बच्ची का भविष्य बन जाएगा । लोगों ने जिला प्रशासन एवं समाजसेवियों से ध्यान देने की अपील की है..

 

 

अमरनाथ झा पत्रकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें