कौशांबी महोत्सव में शामिल होने से सपा विधायक पल्लवी पटेल को गया रोका, जिला प्रशासन ने उनके ही घर में किया हाउस अरेस्ट, पल्लवी पटेल के समर्थको में नाराजगीने
👉 कौशांबी महोत्सव का आमंत्रण पत्र भेजकर कर सिराथू विधायका को घर में किया गया हाउस अरेस्ट।
👉 उपजिलाधिकारी और सीओ फोर्स लेकर विधायिका के घर के बाहर 4 घंटे रहे मौजूद ।
यूपी के कौशाम्बी जिले में कौशाम्बी महोत्सव में सामिल होने जा रही सिराथू विधायक पल्लवी पटेल को जाने से रोका गया है । सीओ और एसडीएम फोर्स लेकर उनके घर के चारों तरफ 12 बजे से 3 बजे तक पहरा लगा दिया गया है ।
बता दें कि आज कौशाम्बी सांसद विनोद सोनकर की अगुवाई में 7 अप्रेल को सिराथू विधान सभा के कड़ा क्षेत्र में कौशाम्बी महोत्सव आयोजित हुआ है । इसमे केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्य मंत्री योगी आए थे । देश के गृह मंत्री अमित शाह ने कौशाम्बी महोत्सव का उद्घाटन किया है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत दोनों डिप्टी सीएम भी मंच पर मौजूद रहे हैं । इस कार्यक्रम में पल्लवी पटेल को भी जिलाधिकारी के यहां आमंत्रण पत्र मिला था लेकिन जब वह अपने घर से तैयार होकर कार्यक्रम मे जाने लगी तो जिला प्रशासन ने उनको हाउस अरेस्ट कर दिया गया है।
जिला प्रशासन द्वारा सपा की महिला विधायक पल्लवी पटेल को हाउस अरेस्ट करने पर विधायक समर्थकों में नाराजगी फैल गई है । पलवी पटेल ने कहा कि भाजपा एक तरफ नारी सम्मान और नारी सशक्तिकरण की बात करती है वही दूसरी तरफ महिला विधायक को घर में कैद करवाती इससे इनकी दोहरी मानसिकता उजार गर होती है और आने वाले समय में कौशांबी की जानता इस अपमान का हिसाब लेगी ।
बता दें कि पल्लवी पटेल सपा गठबन्धन से 2022 में विधान सभा का चुनाव लड़ी है और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को सिराथू से हराया है ।