तीन जेल अधीक्षक नीलम्बित , डीजी जेल ने की कार्यवाही, नैनी , बांदा, बरेली जेल अधीक्षक निलंबित
डीजी जेल एस.एन.साबत ने तीन जेल अधीक्षकों को किया निलम्बित ,जेल मैनुअल के मुताबिक नही करा रहे थे कार्य
प्रयागराज । जेल अधीक्षक नैनी शशीकांत सिंह एवम बाँदा जेल अधीक्षक और बरेली जेल अधीक्षक को निलम्बित कर दिया गया है । यह कार्रवाई पुलिस महानिदेशक कारागार एसएन साबत ने की है । बता दें कि जेल मैनुअल के मुताबिक जेल के भीतर काम ना करने, लापरवाही और अनुशासनहीनता के मामले में यह कार्रवाई की गई है । आपको याद दिला दें कि नैनी सेंट्रल जेल के भीतर अतीक अहमद का बेटा अली अहमद बंद है वही बरेली जेल में अतीक अहमद का भाई पूर्व विधायक अशरफ अहमद बंद है।